मुझे लगा अब जान नहीं बचेगी: मलूक नागर

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। संसद में घुसे एक आरोपी को दबोचने वाले बीएसपी सांसद ने पूरी कहानी बताई है। मलूक नागर ने बताया, जहां पर हमलोगों की सीट है, वहीं ऊपर दर्शक दीर्घा है, शून्य काल चल रहा था, 5-7 मिनट ही बचे थे अचानक मुझे लगा कि जैसे किसी ने मेरी बेंच को धक्का दे दिया है, मैं कुछ समझ पाता, उससे पहले युवक बेंच पर कूदने लगे उन्होंने बताया, लग रहा था जान नहीं बचेगी। जब मैं उसके पीछे भागा तो युवक कहने लगा तानाशाही नहीं चलेगी।
नागर ने बताया, वह सीटों के ऊपर से जंप करने लगा। जब हम उसे पकडऩे भागे तो वो कहने लगा- नजदीक मत आओ, नजदीक मत आओ, तानाशाही नहीं चलेगी। नजदीक पहुंचते ही उसने जूता निकाल लिया, उसमें से कुछ निकाला और धुआं फैल गया। नागर ने बताया कि युवक के कूदते ही पीठासीन पदाधिकारी राजेंद्र अग्रवाल ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी। सारे सांसद घबरा गए थे। मलूक नागर ने कहा कि एक वक्त ऐसा लगा कि हमारी जान बच पाएगी या नहीं, वहीं, बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने आरोपियों को आतंकी बताया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी उस वक्त सदन में ही मौजूद थे। टीएमसी सांसद सुदीप बंधोपाध्याय ने इस घटना को भयानक अनुभव बताया है।

Related Articles

Back to top button