अभी नहीं जागरूक हुए तो भारत में भी कहर बरसा सकता है ओमिक्रॉन
If you are not aware now, Omicron can wreak havoc in India too
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। भारत में कोरोना का नया वैरिएंट तेजी से अपने पैर पसार रहा है, ओमिक्रॉन देश के 21 राज्यों में पहुंच चुका है। यहां ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या 650 के पार हो गई है। तेजी से बढ़ते इन मामलों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों ने लोगों के लिए कई तरह के निर्देश जारी किए हैं ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके। विदेशों में ये वैरिएंट पूरी तरह हावी हो चुका है और एक्सपर्ट्स का दावा है कि आने वाले दिनों में भारत में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिल सकती है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, हैदराबाद के निदेशक डॉक्टर संबित के अनुसार, भारत में जनवरी 2022 के अंत तक Coid-19 के मामलों में वृद्धि देखी जा सकती है। उन्होंने समाचार एजेंसी को बताया, ‘जनवरी के अंत तक कोरोना के मामले बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि हम दुनिया से अलग नहीं हैं। पूरी दुनिया जिस चुनौती का सामना कर रही है, हमें भी उसका सामना करना होगा।
डॉक्टर संबित ने कहा, ‘अभी तक हमने कोविंड-19 के मामलों में वृद्धि नहीं देखी है, लेकिन अब ये धीरे-धीरे बढ़ रहा है। हम ये निश्चित रूप से नहीं कह सकते कि ये ओमिक्रॉन की वजह से हो रहा है या फिर डेल्टा की वजह से क्योंकि इसके लिए जेनेटिक टेस्टिंग की जरूरत है। इनमें से अधिकतर लोगों को बुखार, सिरदर्द, बंद नाक और खांसी की समस्या हो रही है। अभी तक हमने ऐसा मरीज नहीं देखा है जिसे सांस की तकलीफ की वजह से अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी हो।