घरेलू विवाद में नव-दंपति ने खाया जहर महिला की मौत
पति गंभीर, ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोपए ससुर हिरासत में, सास फरार, पुलिस कर रही जांच
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कंकरखेड़ा। घरेलू विवाद के चलते सोमवार रात नव-दंपति ने जहर खा लिया। परिजनों ने अस्पताल में दोनों को भर्ती कराया जहां महिला की मौत हो गई वहीं पति की हालत गंभीर बनी हुई है। विवाहिता के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए ससुरालियों के खिलाफ थाने पर तहरीर दी है।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित डाबका निवासी 24 वर्षीय सीमा पुत्री ओमप्रकाश की छह माह पूर्व जानी थाना क्षेत्र के भोला गांव निवासी प्रवेंद्र पुत्र दयाराम से हुई थी। प्रवेंद्र दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। सोमवार रात नवदंपति में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी जिसके बाद दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। परिजनों ने गंभीर अवस्था में दोनों को रोहटा रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था जहां देर रात महिला की मौत हो गई थी। पति की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर मृतक महिला के परिजन मौके पर पहुंचे और आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ अस्पताल में जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत किया। महिला के पिता ओमप्रकाश ने तहरीर देते हुए बताया कि शादी के बाद से ही आरोपी ससुराल वाले दहेज को लेकर महिला के साथ मारपीट करते रहते थे। कुछ दिन पूर्व भी दहेज को लेकर महिला को घर से निकाल दिया था जिसके बाद दोनों पक्षों ने समझा-बुझाकर महिला को वापस ससुराल भेज दिया था। पीडि़त का आरोप है कि आरोपी ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी बेटी को जहर खिलाया है। वहीं, युवक ने पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए जहर खाया है। परिजनों ने पति, ससुर और सास के खिलाफ दहेज हत्या की थाने पर तहरीर दी है। उधर, जानी थाना प्रभारी संजीव वर्मा ने बताया कि तहरीर मिल गई है। जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी ससुर पुलिस हिरासत में है। वहीं सास फरार है।