अवध खेलडिस की अल्टीमेट फ्रिसबी टीम ने रचा इतिहास
राष्टï्रीय चैम्पियनशिप सीरीज के फाइनल में पहुंची, मुख्य कोच अक्षय अब्राहम बोले, टीम ने लखनऊ की बढ़ायी शान
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। अवध खेलडिस, उत्तर प्रदेश की शीर्ष अल्टीमेट फ्रिसबी टीम ने राष्ट्रीय चैम्पियनशिप सीरीज 2022 के फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया। वंचित पृष्ठभूमि के युवाओं ने मिलकर टीम बनायी और प्रोजेक्ट खेल के तहत आगे बढ़ी। टीम ने फाइनल में पहुंचने के लिए सभी बाधाओं को हरा दिया। उन्होंने चेन्नई के फ्लाईवाइल्ड से खेला जो पहले के चैंपियन थे।
अवध खेलडिस के मुख्य कोच, अक्षय अब्राहम ने बताया कि हमने पिछले 6 वर्षों में बहुत मेहनत की। यहां तक कि लॉकडाउन के दौरान भी टीम ने जब भी संभव हुआ अभ्यास किया। ऑनलाइन मुलाकात की, वीडियो देखे और विश्लेषण किया। टीम को इस मुकाम पर देखना गर्व की बात है। यह कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि शुरू में हमारी टीम प्राकृतिक एथलेटिकवाद पर निर्भर थी लेकिन अब उन्होंने कौशल और रणनीति दोनों का विकास किया है।
टीम लखनऊ के गोमती नगर में एक सार्वजनिक पार्क में अभ्यास करती है। यही नहीं अक्सर अभ्यास के लिए टीम को जगह खोजने के लिए भी संघर्ष करना पड़ता है। तमाम बाधाओं के बावजूद टीम ने शहर को गौरवान्वित किया है। जल्द ही ये युवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।