सिंधु जल संधि पर धमकी के जवाब में ओवैसी का पलटवार, कहा- हमारे पास ब्रह्मोस मिसाइल है..,
शरीफ ने कहा, “अगर भारत पानी रोकने की कोशिश की तो फिर ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि कान पकड़कर बैठ जाएगा.”

4पीएम न्यूज नेटवर्क: असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सिंधु जल संधि को लेकर भारत को दी गई धमकी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए ब्रह्मोस मिसाइल का जिक्र किया. उन्होंने शरीफ को “ऐसी बकवास न करने” की सलाह दी. ओवैसी ने भारत द्वारा सिंधु जल संधि को स्थगित करने के निर्णय का समर्थन किया और पाकिस्तान की धमकियों को खारिज किया.
सिंधु जल संधि को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की भारत को दी गई नई धमकी के जवाब में, एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पड़ोसी देश के नेता को चेतावनी दी कि हमारे पास ब्रह्मोस मिसाइल है. उन्होंने शहबाज शरीफ को “ऐसी बकवास न करने” की सलाह दी. शहबाज शरीफ ने मंगलवार को कहा था कि “दुश्मन” को उनके देश के पानी की “एक बूंद” भी नहीं छीनने दी जाएगी.
मीडिया से बात करते हुए, ओवैसी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “ब्रह्मोस है हमारे पास… उन्हें ऐसी बकवास नहीं करनी चाहिए. इनका भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बस, बहुत हो गया.”
Halqa-e-Paarlimaani Hyderabad ke Bahadurpura, Charminar aur Yakutpura mein MPLADS Fund ke tahet mukhtalif taraqqiati kaamo'n ka iftetaah kiya. Jiski kul laagat taqreeban ₹2.65 Crore hai.pic.twitter.com/lt3fy2FwRT
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 13, 2025
भारत ने पिछले दिन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ दंडात्मक
कार्रवाई के तहत 23 अप्रैल को सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया था. पाकिस्तान लगातार कहता रहा है कि देश में पानी के प्रवाह को रोकने की किसी भी कोशिश को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा. शरीफ ने कहा, “अगर भारत पानी रोकने की कोशिश की तो फिर ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि कान पकड़कर बैठ जाएगा.” इससे पहले, ओवैसी ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर की ‘परमाणु’ धमकियों पर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि भारत के खिलाफ इस्तेमाल की गई भाषा निंदनीय है.
दूसरी ओर, एसआईआर विवाद परअसदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “दलित और मुसलमान सबसे गरीब हैं. अगर उनके नाम शामिल नहीं किए गए, तो कल यही भाजपा कहेगी कि ये लोग देश के नागरिक नहीं हैं… गरीब समुदाय के लिए सबसे मुश्किल काम एसआईआर है… मुझे पार्टियों के बीच चल रही इन सभी बेकार की बहसों से ज्यादा एसआईआर की चिंता है.”
मुसलमान और दलित बना लें अपना प्रमाणपत्र
कांग्रेस नेता फिरोज खान द्वारा 2023 के तेलंगाना चुनावों में 6 लाख से ज्यादा फर्जी वोट डाले जाने के कथित आरोप असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “उनके जैसे कई ठगे हुए प्रेमी हैं… ये चुनावी कीड़े हैं. ये चुनाव के दौरान जागते हैं और उसके बाद फिर से सुप्तावस्था में चले जाते हैं… मैंने तेलंगाना के मुसलमानों और दलितों से खास तौर पर कहा है कि वे अपना जन्म प्रमाण पत्र बनवा लें, अपने सभी निवास प्रमाण पत्र दुरुस्त करवा लें… अगर ये लोग इसी तरह बात करते रहे, तो वे एसआईआर का खतरा पैदा कर रहे हैं…”



