उत्तर प्रदेश की सरकार में हमने दंगा और भयमुक्त चुनाव कराया: सीएम योगी
In Uttar Pradesh government, we conducted riot-free elections: CM Yogi
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण के मतदान से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 में भयमुक्त और दंगा मुक्त यूपी की बात कही गई थी। संकल्प पत्र के अनुसार उसको पूरा करते हुए चुनाव के 6 छह चरण सफलतापूर्ण शांतिपूर्वक तरीके से पूरे हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश की सरकार में हमने दंगा और भयमुक्त चुनाव कराया है यहां पहले यह नहीं होता था। प्रचार के दौरान सबका साथ सबका विकास देखने को मिला है।
सीएम योगी ने कहा-
-हमने अन्नदाता किसानों का कर्ज माफ किया।
-अवैध बूचड़खानों को हमने बंद किया, जिसका साइड इफेक्ट होता हम जानते थे इसके लिए गौशाला खोली।
-एंटी रोमियो की मदद से बेटियों की सुरक्षा की।
-किसान को सीधा पैसा मिले।
-अन्नदाता किसानों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया।
-कोरोना काल में गन्ना चीनी मिल चलती रहीं।
-गौशाले खोलने के लिए पैसा दिया।
-9 लाख गौवंश की सेवा हमने की है।
-आजादी के बाद से जिनके घर में बिजली नहीं गी, उनके घर बिजली और राशन उपलब्ध करवाया गया।
-एंटी रोमियो का गठन हमने सबसे पहले किया। महिलाओं ने हमें वोट किया हमें पसंद किया, फिर वे चाहे किसी जाति या धर्म की हो।
-हमने उज्जवला योजनाओं के तहत महिलाओं को सम्मान दिया।
-स्वामित्त योजनाओं के तहत महिलाओं को स्वाबलंबी बनाया।
सीएम योगी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पूर्वी तक महिलाओं ने कहा हम बीजेपी को भयमुक्त दंगा मुक्त सरकार के लिए चुनेंगे। चुनाव प्रचार में ये दिखा भी।