Parle-G कंपनी के कई स्‍थानों पर इनकम टैक्‍स ने मारा छापा 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: पारले ग्रुप को लेकर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस दौरान मुंबई में पारले ग्रुप पर इनकम टैक्‍स विभाग ने छापेमारी की है। पारले ग्रुप Parle-G, मोनाको और अन्‍य ब्रांड नेम से बिस्‍कुट बेचने वाली फर्म है। सूत्रों के मुताबिक मुंबई में कंपनी के कई स्‍थानों पर छापेमारी की जा रही है। आयकर विभाग की फॉरेन असेट यूनिट और मुंबई की इनकम टैक्‍स इन्‍वेस्टिगेशन विंग की ओर से सर्च किया जा रहा है।

हालांकि यह छापेमारी क्‍यों की जा रही है? इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है। सूत्रों के मुताबिक छापेमारी पूरी होने के बाद इसके पीछे के कारणों का खुलासा हो सकता है. फिलहाल इनकम टैक्‍स विभाग कंपनी के दस्‍तावेज खंगालने में जुटा हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार Parle-G बिस्कुट को वित्त वर्ष 2023-24 में प्रॉफिट की बात की जाए तो  FY24 में इसका मुनाफा दोगुना होकर 1,606.95 करोड़ रुपये रहा है, जो कि FY23 में 743.66 करोड़ रुपये रहा था। ऐसे में अगर रेवेन्यू की बात करें, तो ये 5.31 फीसदी उछलकर 15,085.76 करोड़ रुपये रहा है। ये आंकड़े दर्शाते हैं कि Parle Biscuit की डिमांड अभी भी जोरदार बनी हुई है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • पारले की शुरुआत देश को आजादी मिलने से पहले साल 1929 में हुई थी।
  • जब चाय के साथ पारले-जी का कॉम्बिनेशन सबसे ज्यादा फेमस हुआ करता था।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने पारले नाम मुंबई के विले-पार्ले इलाके से लिया है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=WpJ1k9QVNvE

Related Articles

Back to top button