पेरिस फैशन वीक में रवीना टंडन ने बिखेरा जलवा, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अक्सर अपने ड्रेस को लेकर सुर्खियों में छाईं रहती हैं। रवीना टंडन का नाम बॉलीवुड की सबसे शानदार और सफल एक्ट्रेसेस में लिया जाता है। वो अपने करियर की शुरुआत से लेकर अब 52 साल की होने तक स्टाइल के मामले में काफी आगे रही हैं। रवीना टंडन बढ़ती उम्र में भी काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं, तो उनकी बेटी राशा थडानी भी उन पर ही गई हैं। दोनों का फैशनबेल अंदाज अक्सर लोगों का ध्यान खींच लेता है। इस दौरान पेरिस फैशन वीक में उन्होंने अपनी अदाओं से जलवा बिखेर दिया, लेकिन यहां मां के आगे बेटी थोड़ा पीछे रह गई। जहां रवीना बाजी मार ली है।
दरअसल, रवीना और राशा हाल ही में पेरिस फैशन वीक में लग्जरी हैंडबैग ब्रांड Delvaux के लेटेस्ट कलेक्शन की लॉन्च के लिए गई थीं। जहां दोनों ने साथ में एंट्री लेते ही सारे कैमरों को फोकस अपनी ओर खींच लिया। खासकर, रवीना को देखकर लगा ही नहीं कि वह 19 साल की बेटी की मां हैं। उनका अंदाज यहां कमाल का लगा। आपको बता दें कि अपने पहनावे के लिए मशहूर और एक सच्ची स्टाइल दिवा के रूप में मशहूर रवीना ने सोशल मीडिया पर कई शानदार तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने इस प्रतिष्ठित इवेंट में अपनी शानदार मौजूदगी दर्ज कराई। पेरिस फैशन वीक में उनकी उपस्थिति शानदार रही, जिसने बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश डीवाज़ में से एक के रूप में उनकी प्रतिष्ठा को और मजबूत किया है।