भारत ने कंगारूओं को 104 रन पर किया ढेर
- जसप्रीत बुमराह ने लिये पांच विकेट
- भारत ने चाय तक ऑस्ट्रेलिया पर बनाई 130 रन की बढ़त
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पर्थ। पर्थ से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और यह साफ हो जाएगा कि कौन सी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी। भारत को कम से कम चार टेस्ट जीतने की जरूरत है। वह एक भी मैच न हारें। भारत ने दूसरे दिन चायकाल तक अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 84 रन बना लिए हैं।
फिलहाल यशस्वी जायसवाल 42 रन और केएल राहुल 34 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत की ऑस्ट्रेलिया पर अब तक 130 रन की बढ़त हो चुकी है। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए थे, वहीं ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर खत्म हुई थी। भारत ने 46 रन की बढ़त हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर सिमट गई। दूसरे दिन कंगारुओं ने सात विकेट पर 67 रन से आगे खेलना शुरू किया और 37 रन बनाने में बाकी तीन विकेट गंवाए। ऑस्ट्रेलिया को आज का पहला झटका एलेक्स कैरी के रूप में लगा। उन्हें बुमराह ने विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। कैरी 21 रन बना सके। इसके साथ ही भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट अपने नाम कर लिए।
पंत ने तोड़ा एलन नॉट का महारिकॉर्ड
ऋ षभ पंत ने एक बार फिर अपने विस्फोटक प्रदर्शन से भारत की साख बचाई। उन्होंने 37 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। इसी के साथ उन्होंने बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। वह ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मेहमान विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के एलन नॉट को पीछे छोड़ दिया। पंत के नाम अब 13 पारियों में 661 रन दर्ज हो गए हैं। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर नॉट हैं, जिन्होंने 22 पारियों में 643 रन बनाए। तीसरे पायदान पर जेफ डुजोन हैं। उनके नाम 18 पारियों में 587 रन दर्ज हैं।