अजेय रहते एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत
सुपर-4 के मैच में बांग्लादेश को 41 रन से हराया

- अभिषेक ने ली बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर क्लास
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दुबई। भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हरा दिया। दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में सिर्फ 127 रन ही बना पाई। उनके लिए सैफ हसन ने सर्वाधिक 69 रन बनाए। वहीं, भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटके। इसके अलावा अक्षर पटेल और तिलक वर्मा ने एक-एक सफलता हासिल की। भारत ने अजेय रहते हुए एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
अभिषेक शर्मा ने 37 गेंद में 75 रन की पारी खेलकर बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। हालांकि, वह अपनी इस पारी को शतक में तब्दील नहीं कर सके। उन्हें शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े रिशाद हुसैन ने रनआउट कर दिया। वहीं दूसरे छोर पर भारतीय बल्लेबाजों ने कुछ खराब शॉट खेले जिसमें शुभमन गिल, तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव शामिल रहे। वहीं भारतीय गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश की पारी लडख़ड़ा गई। सैफ हसन ने जरूर दमदार खेल दिखाया। कई बार किस्मत ने भी उनका साथ दिया, क्योंकि उन्हें पांच बार जीवनदान मिला। हालांकि, अन्य बल्लेबाजों में से कोई भी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। सैफ हसन ने अकेले दम पर भारतीय गेंदबाजों को चुनौती देने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई साथ नहीं मिला।
बांग्लादेश के लिए तंजीद हसन ने एक, परवेज हुसैन इमोन ने 21, तौहीद हृदोय ने सात, जाकिर अली ने चार, मोहम्मद सैफुद्दीन ने चार, रिशाद हुसैन ने दो और मुस्तफिजुर रहमान ने छह रन बनाए। वहीं, नसुम अहमद चार रन बनाकर नाबाद रहे।
करो या मरो के मैच में उतरेंगे बांग्लादेश-पाकिस्तान
सुपर-4 की अंक तालिका में भारत चार अंक और 1.357 के नेट रन रेट के साथ शीर्ष पर है। वहीं, पाकिस्तान और बांग्लादेश क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर है। दोनों टीमों के बीच गुरुवार को वर्चुअल नॉकआउट मुकाबला खेला जाएगा, जो भी टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी वह 28 सितंबर को भारत के साथ फाइनल खेलेगी। चौथे पायदान पर श्रीलंका है, जिनको उनके सुपर-4 के दोनों मुकाबलों में शिकस्त मिली थी।



