गुरुग्राम में राहुल गांधी का अचानक दौरा, कैफे में आम लोगों से की मुलाकात

राहुल गांधी का यह दौरा इतना गुप्त था कि इसकी खबर कुछ चुनिंदा लोगों के अलावा किसी को भी नहीं थी.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः राहुल गांधी बुधवार को अचानक गुरुग्राम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गैलेरिया मार्केट के एक कॉफी हाउस में आम लोगों के साथ बैठकर कॉफी पी और हरियाणा की समस्याओं पर बात की. राहुल गांधी का यह दौरा इतना गोपनीय था कि किसी भी नेता को इस बात की भनक तक नहीं थी.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार रात अचानक गुरुग्राम पहुंचे. कांग्रेस जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी के आने की भनक तक नहीं थी. राहुल गांधी एयरपोर्ट से सीधे गैलेरिया मार्केट के Tizziro Cafe पहुंचे,
जहां उन्होंने आम लोगों के साथ बैठकर कॉफी पी.

राहुल गांधी करीब 50 मिनट तक गुरुग्राम में रहे. उन्होंने लोगों से हरियाणा की राजनीति और गुरुग्राम की समस्याओं पर भी चर्चा की. वह रात करीब 8:30 बजे गैलेरिया मार्केट पहुंचे थे. राहुल गांधी का यह दौरा इतना गुप्त था कि इसकी खबर कुछ चुनिंदा लोगों के अलावा किसी को भी नहीं थी.

अपनी इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी ने हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी कुछ संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा का नया सीएलपी लीडर और प्रदेश अध्यक्ष जल्द नियुक्त होगा. राहुल गांधी की इस तरह अचानक एंट्री होने से गुरुग्राम में सियासी हलचल बढ़ गई है.

यह पहली बार नहीं था जब राहुल गांधी हरियाणा में अचानक पहुंचे हों. इससे पहले भी वह कई बार गोपनीय दौरा कर चुके हैं, जिसमें सोनीपत, झज्जर जैसे इलाके शामिल हैं. वह अपने इस तरह के चुपचाप दौरे से हरियाणा की जमीनी सच्चाई से रूबरू होने की कोशिश करते हैं. एक बार उन्होंने ट्रक ड्राइवरों की हालातों को करीब से जानने के लिए उनके साथ ट्रक में सफर किया. इसके अलावा उन्होंने किसानों से बात की. उन्होंने अपने एक अन्य दौरे में पहलवानों से भी मुलाकात की.

Related Articles

Back to top button