पेप्सिको के FC5 आलू पेटेंट को भारत ने रद्द किया

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

दिल्ली। भारत ने पेप्सिको कंपनी के ‘एक्‍सक्‍लूसिव आलू पेटेंट’ को रद्द कर दिया है। इस बात का आदेश प्रोटेक्‍शन ऑफ प्‍लांट वैराइटी एंड फार्मर्स राइट्स अथॉरिटी ने दिया है। दरअसल, पेप्सिको ही भारत में पॉपुरल लेस चिप्‍स (Lay’s potato chips) का प्रोडक्‍शन करती है। साल 2019 में पेप्सिको ने गुजरात के रहने वाले किसानों पर केस कर दिया था। पेप्सिको का कहना था जो FC5 potato उगाए गए हैं, इसमें आलू के चिप्‍स के लिए कम आर्द्रता चाहिए होती है। हालांकि, बाद में अमेरिका के न्‍यूयॉर्क में मौजूद इस कंपनी ने किसानों के ऊपर से ये केस वापस ले लिया और आपसी समझौते की कही थी। इसके बाद, कविता कुरुगांती जो किसानों के हितों के लिए काम करने वाली एक्टिविस्‍ट हैं, उन्‍होंने PPVFR में एक याचिका दायर कर दी। अपनी याचिका में उन्‍होंने पेप्सिको को मिले एफसी5 आलू की वैराइटी को मिले एकाधिकार को खत्‍म करने की मांग की थी। अपनी याचिका में उन्‍होंने ये भी कहा भारत में जो फसलें बीज के द्वारा उगाई जाती हैं, वे पेटेंट की इजाजत नहीं देती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button