चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत ने दिखाया दम
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/gil-copy-1.jpg)
- गिल के 112 और अय्यर के 87 रन की बदौलतआखिरी वनडे में 142 रन से दी मात
- इंग्लैंड का वनडे सीरीज में 3-0 से किया सूपड़ा साफ
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अहमदाबाद। भारत ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 142 रन से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुभमन गिल की शतकीय, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 50 ओवर में 10 विकेट पर 356 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.2 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 214 रन बना सकी। भारत की यह इंग्लैंड पर दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2008 में इंग्लैंड को राजकोट में 158 रन से हराया था।
रोहित शर्मा की टीम ने इंग्लैंड का सूपड़ा साफ कर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपना दम दिखा दिया है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी हुई। फिल सॉल्ट और बेन डकेट के बीच पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई जिसे अर्शदीप सिंह ने तोड़ा। इसके बाद मोर्चा टॉम बैंटन और जो रूट ने संभाला। दोनों के बीच 46 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, यह साझेदारी कुलदीप यादव ने बैंटन को अपना शिकार बनाकर इसे तोड़ दिया। इसके बाद इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका। भारत की ओर से गिल ने 102 गेंदों पर 14 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 112 रन बनाए, जबकि श्रेयस ने 78 रन और कोहली ने 52 रनों की पारी खेली। पांचवें नंबर पर उतरे केएल राहुल 40 रन बनाकर आउट हुए।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्रतियोगिता दूत बने शिखर धवन
दुबई। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन को 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्रतियोगिता का दूत बनाया गया है। कुल चार पूर्व खिलाडिय़ों को दूत बनाया गया है जिसमें धवन भी शामिल हैं। आईसीसी ने धवन के अलावा जिन अन्य खिलाडिय़ों को प्रतियोगिता दूत नियुक्त किया है उनमें पाकिस्तान के 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम के कप्तान सरफराज अहमद, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी शामिल हैं। यह चारों खिलाड़ी प्रतियोगिता के दौरान इस टूर्नामेंट को लेकर कॉलम लिखेंगे और मैचों में भी उपस्थित रहेंगे। धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी में दो बार भाग लिया और दोनों अवसरों पर उन्होंने गोल्डन बैट (टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिलने वाला पुरस्कार) हासिल किया। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। इन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक 701 रन बनाए हैं। उन्हें 2013 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था।