06 बजे तक की बड़ी खबरें

1 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। राजनेता एक दूसरे पर जमकर प्रहार कर रहे हैं साथ ही वोटरों को साधने के लिए तरह-तरह की रणनीति तैयार की जा रही है। इसी बीच RJD नेता तेजस्वी यदाव ने बड़ा दांव चल दिया है। दरअसल उन्होंने बिहारवासियों को चिट्ठी लिख कर नीतीश सरकार को विफल बताया. उन्होंने पत्र में 17 महीने में 5 लाख नौकरियों, 65% आरक्षण, माई बहन मान योजना जैसे वादों का किया जिक्र किया. उन्होंने नीतीश कुमार के 20 साल के कामकाज पर सवाल उठाते हुए NDA सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया है.

2 ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बज नहीं आ रही है। भारतीय सेना से तो मुकाबला कर न सका तो अब अपनी जुबानी धमकियां सुना रहा है। दरअसल पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत को फिर से युद्ध की गीदड़ भभकी दी। जिसपर सांसद पप्पू यादव ने जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि “बिलावल भुट्टो जरदारी जैसे लोगों को भारत क्या समझे? आतंकवादी, उग्रवादी और चीन और तुर्की जैसे देशों पर पलने वाली सरकार और नेता भारत को औकात दिखाएंगे?

3 दिल्ली पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को एक हजार करोड़ से अधिक के अस्पताल घोटाले में आम आदमी पार्टी सरकार के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन के खिलाफ जांच करने की अनुमति मिल गई है। आपको बता दें कि उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के निर्देश पर सक्षम प्राधिकारी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (2018 में संशोधित) की धारा 17A के तहत दिल्ली सरकार की ACB को पूर्व स्वास्थ्य मंत्रियों सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन के खिलाफ हजारों करोड़ रुपये के अस्पताल घोटाले की जांच की अनुमति दे दी है.

4 चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के 2024 महाराष्ट्र चुनाव में धांधली के आरोपों का जवाब दिया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जिस तरह से चुनाव आयोग पर मतदाता सूची सहित अन्य दूसरी चुनावी गड़बड़ियों के गंभीर आरोप लगा रहे है, उसके बाद तो आयोग ने राहुल गांधी के साथ सभी चुनावी मुद्दों पर वन-टू-वन बातचीत करने और उनकी चुनावी शंकाओं को दूर करने का फैसला लिया है। आयोग ने स्पष्ट किया कि चुनाव संसद द्वारा बनाए गए कानूनों और नियमों के अनुसार सख्ती से कराए जाते हैं।

5 प्रस्तावित ईरान-इज़रायल युद्ध विराम पर बोलते हुए जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, “युद्ध विराम जितनी जल्दी हो, उतना ही अच्छा है। 12 दिन हो चुके हैं। इन 12 दिनों में भारी तबाही हुई है। हम चाहते हैं कि युद्ध विराम जल्द से जल्द लागू हो, और यह अभी भी लागू है। हमारे लिए चिंता का एक बड़ा कारण यह था कि हमारे छात्रों को वापस लाना था। हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण उड़ानों में दिक्कतें आईं।

6 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर राज्य वन्यजीव मण्डल की 15वीं बैठक बुलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वन्यजीव प्रदेश की गौरवशाली पहचान है, और वन्यजीव और जैव विविधता का संरक्षण एवं संवर्धन राज्य सरकार की प्राथमिकता है। ऐसे में वन्यजीवों के महत्व को लेकर व्यापक स्तर पर जन जागरुकता की जानी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश के वन्यजीव संसाधनों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों से वन्यजीव संरक्षण के संबंध में सुझाव लिए जाएं।

7 गुजरात उपचुनाव में आप को मिली बड़ी जीत को लेकर पार्टी में नया जोश है। ऐसे में आम आदमी पार्टी को नयी ऊर्जा मिली है, जिसे हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि 2027 में एक चक्रवात आएगा, जब आप, कांग्रेस और भाजपा दोनों को हरा देगी क्योंकि इसके काम को लोग पसंद करते हैं.

8 आगामी बंगाल चुनाव को लेकर लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है इसी बीच बीजेपी के नेता दिलीप घोष ने कहा कि बंगाल में हर चुनाव के दौरान हिंसा का डर बना रहता है—कभी नामांकन के समय, तो कभी नतीजों के बाद। उन्होंने कहा कि हाल की घटना में एक बच्चे की मौत हो गई, जो बेहद दुखद है। दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर पक्षपात का आरोप लगाया, उन्होंने कुछ पीड़ितों के लिए संवेदना जताई और कुछ के लिए नहीं।

9 सपा नेता फखरूल हसन चांद ने ईरान-इज़रायल संघर्ष पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शांति ही एकमात्र रास्ता है जिससे सभी समस्याओं का समाधान हो सकता है। उन्होंने फिलिस्तीन में जारी बमबारी को भी तत्काल रोकने की मांग की। उन्होंने कहा कि शांति समझौते में सभी पक्षों के मुद्दों को शामिल कर क्षेत्र में स्थायी शांति लाई जानी चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत सरकार इस मामले पर अपनी नज़र बनाए हुए है और देशहित में कदम उठाएगी।

10 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाराणसी में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में भाग लिया। उन्होंने राज्य की रणनीतिक महत्ता को रेखांकित करते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क, संचार और सुरक्षा सुविधाओं के विकास के लिए केंद्र से अधिक सहायता मांगी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण सड़क योजना, ग्लेशियर अध्ययन केंद्र और जैव विविधता संरक्षण जैसे मुद्दों पर नीतिगत छूट का आग्रह किया।

Related Articles

Back to top button