भारतीय लोग पेट्रोल और डीजल लेने जा रहे नेपाल

नई दिल्ली। महंगाई से आम आदमी बेहाल है। पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. हर दिन पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से जनता की नाराजगी बढऩे लगी, जब केंद्र और राज्य सरकारों ने टैक्स में कटौती की घोषणा की और जनता को मामूली राहत दी। नेपाल की सीमा से लगे इलाकों के लोग सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं.
बिहार और नेपाल की सीमा से सटे इलाकों में रहने वाले लोग इसका लापरवाही से फायदा नहीं उठा पा रहे हैं, जिसका मुख्य कारण नेपाल में पेट्रोल-डीजल का सस्ता होना है। सीमा क्षेत्र के लोग पेट्रोल-डीजल के लिए नेपाल की ओर रुख कर रहे हैं। भारत की तुलना में नेपाल में पेट्रोल और डीजल के दाम बहुत कम हैं।
नेपाल सीमा से सटे बिहार के रक्सौल (क्रूड और धडवाद्या) में पेट्रोल का भाव 107 92 पैसे और डीजल 92 98 पैसे प्रति लीटर है. रक्सौल में पेट्रोल और डीजल की ये दरें भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा दी गई टैक्स छूट के बाद हैं. बिहार के दृष्टिकोण से आज भी नेपाल में पेट्रोल 25 रुपये 17 पैसे और डीजल 20 रुपये 95 पैसे सस्ता है।
रक्सौल से सटे नेपाल के परसा जिले में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 132.25 नेपाली रुपया या 82.65 भारतीय रुपया है। इसी तरह डीजल की कीमत भी 115.25 नेपाली रुपया या 72.03 भारतीय रुपया प्रति लीटर है। गौरतलब है कि नेपाली रुपया व्यावहारिक रूप से बिहार और नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में प्रचलन में है।

Related Articles

Back to top button