जिन्ना के जिन्न पर आमनेसामने अखिलेश और योगी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को समाजवादी पार्टी के गढ़ औरैया और इटावा पहुंचे. उन्होंने औरैया में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अन्य विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव के मोहम्मद अली जिन्ना के बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जमकर बरसे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरदार पटेल और जिन्ना की तुलना करने के लिए अखिलेश यादव पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश को एक करने वाले हैं. जबकि मुहम्मद अली जिन्ना देश को तोडऩे वाले हैं, दोनों एक नहीं हो सकते। देश के नायक सरदार पटेल हैं, लेकिन जिन्ना भारत की एकता को तोडऩे वाले हैं। हम सभी को उन लोगों से सावधान रहना होगा जो यह तुलना करते हैं। उन्होंने कहा कि महापुरुषों का अपमान किया जा रहा है.
सीएम ने आगे कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना ने राष्ट्र तोडऩे का काम किया, लेकिन जिन्ना और सरदार पटेल की तुलना करने के जो प्रयास किए जा रहे हैं, हमें ऐसे तत्वों के इरादों को समझना होगा। भारत को तोडऩे वाले जिन्ना को कुछ लोग अपना मानते हैं। ऐसे लोग सरदार पटेल और जिन्ना की तुलना करने की कोशिश कर रहे हैं। जो लोग मुहम्मद अली जिन्ना को आदर्श मानते हैं, उनसे लोगों को होशियार रहना होगा.