वनडे में भारतीय महिला टीम की जीत से शुरुआत

- पहले मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हराया
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
साउथैम्पटन। टी20 सीरीज जीतने के बाद वनडे सीरीज जीतने के इरादे से उतरी भारतीय टीम ने पहले मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने 50 ओवर में छह विकेट गंवाकर 258 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 48.2 ओवर में छह विकेट पर 262 रन बनाकर मैच जीत लिया। दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अगला वनडे 19 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से अपने नाम किया था।
इंग्लैंड की कप्तान नैट शीवर ब्रंट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम की ओपनिंग खराब रही थी। 20 रन तक टीम ने दो विकेट गंवा दिए थे। उसकेबाद कुछ पाटनरशिप के चलते इंग्लैंड ने निर्धारित ओवर में 258 रन ीर बना सकीं। वहीं 259 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत ठीक ठाक रही। स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी निभाई। वहीं, प्रतिका ने फिर दूसरे विकेट के लिए हरलीन देओल के साथ 46 रन की साझेदारी निभाई। फिर जेमिमा रॉड्रिग्स ने दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर पारी संभाली। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी हुई। दीप्ति ने फिर अमनजोत कौर के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।
रूट ताजा टेस्ट रैंकिंग में फिर बने नंबर एक बल्लेबाज
दुबई। इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट एक बार फिर से नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। आईसीसी को बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में रूट ने एक सप्ताह के अंदर ही दोबारा शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। दूसरी ओर, भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी बल्लेबाजों की नवीनतम रैंकिंग में 34वें स्थान पर पहुंच गए हैं। रूट को भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन का फायदा हुआ है। 34 साल की उम्र में रूट 2014 में कुमार संगकारा के बाद टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज बनने वाले उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। संगकारा जब 2014 में शीर्ष टेस्ट बल्लेबाज बने थे तो उनकी उम्र 37 साल की थी। वहीं यशस्वी जायसवाल और पंत को नुकसान हुआ है और वे क्रमश: पांचवें और आठवें स्थान पर खिसक गए हैं। वहीं, गिल भी तीन स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह शीर्ष पर बने हुए हैं और रबाडा पर 50 अंक की बढ़त बनाई हुई है।



