भारतीय महिला टीम ने 2-1 से जीती सीरीज
- अंतिम टी20 मैच में विंडीज को 60 रन से दी मात
- भारत ने बनाया टी20 में अपना सबसे बड़ा स्कोर
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरे और अंतिम टी20 मैच में रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। गुरुवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 217 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर सिर्फ 157 रन ही बना सकी।
इस तरह भारत ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 22 दिसंबर से शुरू होगी। इस सीरीज में भी भारतीय टीम मेहमानों पर शिकंजा कसने का लक्ष्य लेकर उतरेगी। स्मृति मंधाना के लगातार तीसरे अर्धशतक और ऋ चा घोष के टी20 में सबसे तेज अर्धशतक की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में अपना सबसे बड़ा स्कोर बना डाला। भारत ने चार विकेट पर 217 रन बनाकर यूएई के खिलाफ बनाए गए पांच विकेट पर 201 रन के स्कोर को पीछे छोड़ दिया। दूसरे विकेट के लिए मंधाना ने जेमिमा रोड्रिग्स (39) के साथ 55 गेंद में 98 रन की साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने राघवी बिष्ट (नाबाद 31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े। पावरप्ले में भारत ने एक विकेट पर 61 रन बनाए, जिसमें मंधाना का योगदान 38 रन का था।
मंधाना ने तोड़े एक साथ कई रिकॉर्ड
इस सीरीज में मंधाना को लगातार तीन मैचों में अर्धशतकीय पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्होंने कुल 193 रन बनाए। जो द्विपक्षीय टी20 सीरीज में किसी भारतीय महिला द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। भारतीय बल्लेबाज ने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने 763 रन बनाए। मंधाना ने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा बार 50+ रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। स्मृति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 77 रन किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर बनाया। मंधाना एक कैलेंडर वर्ष में 100 या उससे अधिक चौके लगाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बन गईं। अब उनके नाम एक कैलेंडर वर्ष में 104 छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।