कोहली की सफलता पर टिका भारत का मध्यक्रम
- ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अब तक छह शतक लगा चूके हैं विराट
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय मध्यक्रम का दारोमदार अनुभवी विराट कोहली की सफलता पर निर्भर करेगा। विराट इस वर्ष फॉर्म में नहीं हैं, बीते पांच वर्षों में उनके बल्ले से सिर्फ दो टेस्ट शतक निकले हैं। बावजूद इसके ऑस्ट्रेलियाई धरती पर उनका शानदार रिकॉर्ड भारतीय मध्यक्रम की सफलता ताना-बाना उनके इर्द-गिर्द बुन रहा है। दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी स्पष्ट कर दिया है कि ऑस्ट्रेलिया में सफल रिकॉर्ड रनों के भूखे विराट का आत्मविश्वास वापस लाने का काम करेगा।
विराट ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के चार दौरे किए हैं। चारों में ही उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया में विराट को रन बनाना भी पसंद है। अन्य किसी देश के मुकाबले विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा रन विराट ने ऑस्ट्रेलिया में ही बनाए हैं। उन्होंने इस देश के खिलाफ कुल आठ शतक लगाए हैं, जिसमें छह ऑस्ट्रेलिया में लगाए गए हैं। लेकिन कोहली बीते चार से पांच वर्षों में विदेश ही नहीं बल्कि देश की धरती पर भी जूझ रहे हैं। उन्होंने पांच वर्षों में 60 टेस्ट पारियों में दो शतक और 11 अर्धशतक ही लगाए हैं। इस वर्ष 6 टेस्ट में उनका औसत 22.72 का रहा है, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वह तीन टेस्ट में सिर्फ 93 रन बना पाए। यही कारण है कि पांच टेस्ट मैचों की इस महत्वपूर्ण सीरीज में उनकी सफलता मध्यक्रम के लिए काफी अहम रहेगी।
अगर विराट एकबार फिर मध्यक्रम में विफल रहे तो इसका भारतीय टीम के प्रदर्शन पर बड़ा असर पड़ेगा।
विराट ने एडिलेड में लगाए दो शतक को बताया विशेष
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले अपने दिल की बात कही और इस बात का खुलासा किया कि ऑस्ट्रेलिया में उनका पसंदीदा शतक कौन सा है। कोहली ने 2014 में अपनी कप्तानी के दौरान एडिलेड में लगाए दो शतक को हमेशा विशेष बताया है, हालांकि उन्होंने 2018 में पर्थ में लगाए गए अपने शतक को पसंदीदा बताया है। कोहली ने 2018-19 दौरे के उस मैच में 257 गेंदों पर 123 रन बनाए थे। यह दोनों टीम द्वारा उस मैच में बनाया गया एकमात्र शतक था। कोहली की यह पारी भारतीय टीम के काम नहीं आ सकी थी क्योंकि भारत ने वो मैच 146 रनों से गंवाया था और ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी। कोहली ने कहा कि पर्थ की वो पिच सबसे कठिन थी। कोहली ने कहा, ऑस्ट्रेलिया में मेरी सबसे अच्छी पारी 2018-19 सीरीज में पर्थ में खेले गई पारी है। मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में वो सबसे कठिन पिच थी जहां मैंने खेला है। उस पिच पर शतक लगाना सुखद था।