गिल-शमी के दम पर भारत का विजयी आगाज

चैंपियंस ट्रॉफी: बांग्लादेश को छह विकेट से हराया

  • रोहित शर्मा ने वनडे में पूरे किए 11000 रन

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दुबई। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के बाद उपकप्तान शुभमन गिल के बेहतरीन शतक से भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की। शमी की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 49.4 ओवर में 228 रन पर रोक दिया था। जवाब में भारत ने गिल के 129 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 101 रनों की बदौलत 46.3 ओवर में चार विकेट पर 231 रन बनाकर मैच जीता।
बांग्लादेश के लिए जहां तौहीद ह्रदोय ने शतक जड़ा और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। गिल का साथ अंत में केएल राहुल ने बखूबी निभाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन रोहित 41 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित ने हालांकि वनडे में 11000 रन पूरे किए और वह इस उपलब्धि पर पहुंचने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बने। इसके बाद टीम ने विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के विकेट गंवाए।

सबसे कम मैचों में 200 वनडे विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने शमी

दुबई। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। शमी ने इस दौरान एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। वह सबसे कम मैचों में वनडे में 200 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क सभी से आगे हैं। स्टार्क ने 102 मैचों में 200 विकेट पूरे किए थे, जबकि शमी ने 104 मैचों में पूरा किया। उन्होंने सकलेन मुश्ताक की बराबरी कर ली। शमी ने 53 रन देकर पांच विकेट लिए जो चैंपियंस ट्रॉफी में किसी भारतीय गेंदबाज का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस मामले में रवींद्र जडेजा आगे है। जडेजा ने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 रन देकर पांच विकेट लिए थे। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1998 में 38 रन देकर चार विकेट लिए थे और वह इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।

 

Related Articles

Back to top button