आईपीएल: अजिंक्य रहाणे बने केकेआर के नये कप्तान

- ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को मिला उपकप्तानी का जिम्मा
- रहाणे बोले- केकेआर की कप्तानी करना सम्मान की बात
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को आईपीएल 2025 सीजन से पहले टीम का कप्तान बनाने की घोषणा की है, जबकि ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर टीम के उपकप्तान होंगे। रहाणे की अगुआई में केकेआर की टीम खिताब का बचाव करने के इरादे से उतरेगी। पिछले सत्र में श्रेयस अय्यर ने टीम की कमान संभाली थी और 10 साल के इंतजार के बाद टीम को खिताब दिलाया था। वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने सर्वाधिक मूल्य देकर खरीदा था और वह आगामी सीजन में रहाणे के साथ मिलकर काम करेंगे। वेंकटेश लंबे समय से कोलकाता फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं।
गत चैंपियन केकेआर आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में होने वाले मैच से करेगी। कप्तान नियुक्त होने के बाद रहाणे ने कहा, केकेआर की कप्तानी करना सम्मान की बात है जो आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है। मेरे ख्याल से हमारी टीम संतुलित और शानदार है। मैं खिताब का बचाव करने की चुनौती के लिए सभी के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं। रहाणे दो साल चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) में बिताने में बाद केकेआर में वापसी कर रहे हैं। रहाणे ने 2022 सीजन में केकेआर के लिए सात मैच खेले और 133 रन बनाए। मुंबई के इस अनुभवी बल्लेबाज के पास आईपीएल में कप्तानी करने का भी अनुभव है। रहाणे ने 2018 और 2019 सीजन में राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाली थी। रहाणे मुंबई रणजी टीम के कप्तान हैं और वह विराट कोहली की कप्तानी के दौरान भारतीय टीम के नियमित उपकप्तान भी रहे थे। रहाणे पहले भी केकेआर के लिए खेल चुके हैं और फ्रेंचाइजी ने रहाणे को मेगा नीलामी में उनके आधार मूल्य 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।
ऋषभ लॉरियस वल्र्ड कमबैक अवॉर्ड के लिए नामित
नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋ षभ पंत को बड़ा सम्मान दिया जा सकता है। पंत को प्रतिष्ठित लॉरियस वल्र्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2025 में साल के सर्वश्रेष्ठ कमबैक अवॉर्ड के लिए नामित किए गए हैं। यह पुरस्कार समारोह 21 अप्रैल को मैड्रिड में आयोजित होगा। बता दें पंत दिल्ली से रूडक़ी जाते वक्त 30 दिसंबर 2022 को कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। शुरुआत में उनका इलाज देहरादून में हुआ था और फिर उन्हें एयरलिफ्ट कर मुंबई लाया गया जहां बीसीसीआई के विशेषज्ञों की निगरानी में उनका इलाज चला। उनके घुटने के तीन लिगामेंट्स की सर्जरी की गई थी। पंत ने बंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब किया था। पंत पिछले साल आईपीएल से मैदान पर वापसी करने में सफल रहे थे। पंत इसके बाद टी20 विश्व कप टीम में भी शामिल हुए थे। इसके बाद टेस्ट टीम में भी वापसी की थी।