आईपीएल: 24 व 25 नवंबर को होगी मेगा नीलामी
- सऊदी अरब में होगा नीलामी का आयोजन
- 1574 खिलाडिय़ों ने नीलामी के लिए किया रजिस्ट्रेशन
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी का एलान कर दिया गया है। आईपीएल ने बताया कि मेगा नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में होगा। आईपीएल की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबकि, 1574 खिलाडिय़ों ने मेगा नीलामी के लिए चार नवंबर तक रजिस्टर किया है। 1165 भारतीय और 409 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें 30 सहयोगी राष्ट्र के खिलाड़ी भी हैं।
आईपीएल के लिए सबसे ज्यादा दक्षिण अफ्रीका के खिलाडिय़ों ने रजिस्टर किया है। इनकी संख्या 91 बताई गई है। 31 अक्तूबर को सभी फ्रेंचाइजियों ने मेगा नीलामी से पहले रिटेंशन लिस्ट जारी की थी। 10 टीमों ने कुल 46 खिलाडिय़ों को रिटेन किया। इसके बाद 204 खिलाडिय़ों की जगह खाली हो गई है। इन स्थानों के लिए 1500 से ज्यादा खिलाड़ी नीलामी में अपनी किस्मत आजमाएंगे। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच से मेगा नीलामी की तारीख टकरा रही है। दोनों टीमों के बीच 22 से 26 नवंबर तक पर्थ में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। आईपीएल 2025 में कई खिलाडिय़ों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। इस बार नीलामी में ऋ षभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे भारतीय सितारे भी उतरेंगे जिन्हें उनकी टीमों ने रिटेन नहीं किया था। वहीं, अर्शदीप सिंह और ईशान किशन भी नीलामी का हिस्सा होंगे। इस स्थिति में इन पांच खिलाडिय़ों पर सभी की नजरें रहेंगी।
अफ्रीका दौरे पर भुवनेश्वर को पीछे छोड़ सकते हैं अर्शदीप
नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आठ नवंबर से चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस दौरान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास कई उपलब्धि अपने नाम दर्ज करने का मौका रहेगा और वह भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन सकते हैं। अर्शदीप के पास एक कैलेंडर वर्ष में भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बनने का मौका है। वह इस मामले में भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ सकते हैं। इस साल अर्शदीप ने 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 7.14 की इकॉनोमी रेट से 28 विकेट झटके हैं। भुवनेश्वर ने 32 मैचों में 6.98 की इकॉनोमी रेट से 37 विकेट लिए हैं। यानी अगर अर्शदीप 10 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह इस मामले में भुवनेश्वर को पीछे छोड़ देंगे।