दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है, वीकेंड कर्फ्यू इसी हफ्ते से लागू हो सकता है

It has been decided to impose weekend curfew in Delhi, weekend curfew may be implemented from this week

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

दिल्ली। दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में राजधानी में 4000 से ज्यादा केस सामने आए हैं। खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी बीच दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है, वीकेंड कर्फ्यू इसी हफ्ते से लागू होगा। दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू रहा करेगा।

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे केसों को देखते हुए डीडीएमए की मंगलवार को बैठक हुई है। इस दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वीकेंड कर्फ्यू के फैसले के बारे में जानकारी दी, इसके अलावा दिल्ली सरकार ने ये कदम भी उठाए हैं।

दिल्ली में ये प्रतिबंध रहेंगे लागू

1- सिसोदिया ने कहा, दिल्ली में वीकेंड पर कर्फ्यू रहेगा। लोग बाहर न निकले, सिर्फ जरूरी होने पर ही बाहर निकलें।
2- सभी सरकारी दफ्तरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी कर्मचारियों को ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम कराया जाएगा।
3- प्राइवेट ऑफिस 50% वर्क फ्रॉम होम रहेगा।
4- बस स्टैंड पर भीड़ हो रही है, मेट्रो पर लंबी लाइने लग रही हैं, ऐसे में बसें और मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी। लेकिन मास्क के बिना यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।
6- दिल्ली में नाइट कर्फ्यू पहले से ही लागू है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button