पीएम मोदी पर जयंत ने कसा तंज कहा- बिजनौर में खिल रही धूप, भाजपा का मौसम खराब है
Jayant took a jibe at PM Modi and said- Sunshine is blooming in Bijnor, BJP's weather is bad

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के मुखिया चौधरी जयंत सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के बिजनौर दौरे को लेकर तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर लिखा कि बिजनौर में धूप खिल रही है लेकिन, भाजपा का मौसम खराब है। दरअसल, पीएम मोदी को आज बिजनौर में जनसभा को संबोधित करने के लिए जाना था लेकिन, अब वह वर्चुअल ही रैली को संबोधित करेंगे।
बिजनौर में धूप खिल रही है, लेकिन भाजपा का मौसम ख़राब है! pic.twitter.com/7PYs4ceynu
— Jayant Singh (@jayantrld) February 7, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिजनौर में आयोजित रैली में नहीं पहुंच पाए। खराब मौसम के चलते उनका दौरा रद्द हो गया है। अब पीएम मोदी 12:30 बजे वर्चुअली रैली को संबोधित करेंगे।