मध्य प्रदेश में तोडफ़ोड़ करने की नहीं आएगी नौबत : कमलनाथ

पूर्ण बहुमत से विधान सभा चुनाव जीतेगी कांग्रेस

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बननेगी। उन्होंने कहा मेरा पूरा विश्वास है कि इस बार मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में जैसे परिणाम आएंगे, तोडफ़ोड़ करने की किसी को नौबत ही नहीं आएगी।
वहीं, उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी अपने संगठन के तमाम लोगों से चर्चा करके और सर्वेक्षण के आधार पर जीतने वाले प्रत्याशी को टिकट देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा से कांग्रेस में आने वाले इच्छुक नेताओं के लिए पार्टी के वरिष्ठ अधिकारी निर्णय करेंगे।मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह किसी पद का आकांक्षी नहीं हैं। कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने ईश्वर की कृपा से अपने जीवन में बहुत कुछ प्राप्त कर लिया है और अब उनका लक्ष्य सिर्फ मध्यप्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रखना है।

अडानी मामले को लेकर लोकसभा में हो चर्चा

पूर्व कमलनाथ ने कहा कि पिछले छह दिनों में अदाणी समूह के शेयरों के गिरने के मामले की पूरी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा में अदानी मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने चर्चा की मांग की है। मेरा मानना है कि इसमें पूरी जांच होनी चाहिए और सदन में भी इस पर चर्चा होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button