पंजाब में आप सरकार आने के बाद कम हो रहा नशा: केजरीवाल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। आप सुप्रीमों ने अरविंद केजरी वाल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जब आम आदमी पार्टी ने पंजाब में सत्ता संभाली तो उस समय सूबे में नशे की बहुत ज्यादा समस्या थी, लेकिन आज हम पंजाब को नशा मुक्त बनाने का अभियान चला रहे हैं। अगर किसी घर पर कोई नशा करता है, किसी का भाई, बेटा, पति या पिता नशा करता है तो सबसे ज्यादा परेशानी घर की महिलाओं को होती है। अगर पंजाब की सभी महिलाएं नशे के खिलाफ एकजुट हो जाएं तो पंजाब से नशा खत्म करने से कोई भी नहीं रोक सकता। पंजाब में नशे की बहुत ज़्यादा समस्या थी लेकिन आज हम पंजाब को नशा मुक्त बनाने का अभियान चला रहे हैं।
पंजाब की महिलायें भी ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान का हिस्सा बन रही हैं। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की महिलाएं भी युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान का हिस्सा बन रही हैं। मैं आपसे कहना चाहूंगा कि आपकी नजर में कोई भी नशे का आदी हो, उसे नशा मुक्ति केंद्र में भेजिए। महिलाएं चाहती हैं कि नशा खत्म हो। पहले नशा मुक्ति केंद्र बहुत खराब होते थे। अब हमने सभी नशा मुक्ति केंद्रों में एसी, सीटीटीवी लगवाए हैं। किसी को नशा छुड़वाने का काम करोगे तो इससे बड़ा पुण्य का काम दूसरा कोई नहीं हो सकता।



