क्राइम के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठानी होगी: केजरीवाल

  • राजधानी में एक और हत्या, आप ने कानून-व्यवस्था पर फिर उठाए सवाल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली में एक बार फिर हत्या का मामला सामने आया है। बीती रात मंगोलपुरी इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आपसी विवाद की चलते वारदात को अंजाम दिया गया। जिसके बाद एक बार फिर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। क्राइम के खिलाफ़ सभी दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज़ उठानी होगी। सबसे ज़रूरी अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली के गैंगस्टरों और गुंडों को गिरफ्तार करके दिखाइए। महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने वालों को गिरफ्तार करके दिखाइए।
मुझ पर हमला कराकर और मेरे विधायक को गिरफ्तार करके क्या दिल्ली के लोग सुरक्षित हो जायेंगे? आप विधायक नरेश बाल्यान को गिरफ्तार कर अमित शाह ने दो संदेश दिए। अगर कोई गैंगस्टर की शिकायत करता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा और गैंगस्टरों को भी संदेश दिया है कि अमित शाह उनकी सुरक्षा करेंगे, उन्हें कुछ नहीं होने देंगे। गैंगस्टर की शिकायत करने वाले आप विधायक को ही दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया।

Related Articles

Back to top button