टीम इंडिया एडिलेड टेस्ट में फिर शर्मसार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता दूसरा टेस्ट
4PM न्यूज़ नेटवर्क: एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को शर्मनाक अंदाज में हरा दिया है। टीम इंडिया एडिलेड का किला नहीं भेद पाई है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर उसे डे-नाइट टेस्ट में हरा दिया है। बताया जा रहा है कि पिछली बार की तरह इस बार भी डे-नाइट टेस्ट एडिलेड में खेला गया और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कभी नहीं हारने का रिकॉर्ड बरकरार रखा। पर्थ में घुटने टेकने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जबरदस्त वापसी की है और सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज दोनों ही पारियों में बुरी तरह से फेल रहे।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पिंक बॉल टेस्ट को 10 विकेट से जीत लिया है। एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया पिंक बॉल टेस्ट में कभी नहीं हारा है। ये उसकी लगातार आठवीं जीत है। इस टेस्ट में टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 180 रन बना सकी थी। इसके बाद ट्रेविस हेड के 140 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाए और 157 रनों की बढ़त हासिल की। फिर दूसरी पारी में भारतीय टीम 175 रन ही बना सकी और ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 19 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे कंगारुओं ने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट झटके, वहीं दूसरी पारी में पैट कमिंस ने पांच विकेट लिए।
https://x.com/ICC/status/1865633173297643900
इस मुकाबले में भारतीय टीम को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने मैच के तीसरे दिन यानी 8 दिसंबर के पहले सेशन में आसानी से हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। जानकारी के अनुसार, टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।