केजरीवाल का आरोप- दिल्ली में फेल हो गया भाजपा का ऑपरेशन लोटस, सदन में उठी LG को हटाने की मांग
Kejriwal's allegation- BJP's Operation Lotus failed in Delhi
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। दिल्ली में आबकारी नीति और विधायकों के कथित खरीद फरोख्त मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सियासी घमासान मचा हुआ है। इसी बीच सोमवार को दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में भाजपा विधायकों की सदन में नारेबाजी के विरोध में आप विधायकों ने जवाबी नारेबाजी की। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा विधायकों के रवैए की कड़ी निंदा की। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा विधायक चर्चा करना नहीं चाहते, वह केवल हंगामा करने की नियत से सदन में आते हैं। इसी कारण उन्हें सदन से बाहर निकाला गया।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक ईमानदार हैं इसलिए एक भी विधायक नहीं बिका और भाजपा का ऑपरेशन लोटस दिल्ली में फेल हो गया। जनता को विश्वास दिलाने और उसे बताने के लिए कि हमारा एक भी विधायक नहीं बिका और भाजपा खरीदने में कामयाब नहीं हो सकी इसी कारण हम विश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं।
वहीं, AAP विधायकों ने सदन में नारेबाजी करते हुए LG विनय कुमार सक्सेना को हटाने की मांग की। इसके बाद वह सदन के अंदर धरने पर बैठ गए। AAP विधायक दुर्गेश पाठक ने एलजी को हटाने की मांग की।