‘केजरीवाल का दोहरा चेहरा उजागर जल्द दें इस्तीफा

'केजरीवाल का दोहरा चेहरा उजागर जल्द दें इस्तीफा

अन्ना हजारे के आंदोलन का फायदा उठाकर खुद को आम आदमी कहने वाले अरविंद केजरीवाल सत्ता में आ गये हैं. आज उनका दोहरा चेहरा उजागर हो गया है. यह बात भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक ने कही। मलिक ने शनिवार को खन्ना मेमोरियल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पार्टी बनाने के बाद केजरीवाल ने कहा था कि यह आम लोगों की पार्टी है. उन्होंने कहा कि वह न तो घर खरीदेंगे और न ही कार. लेकिन सब कुछ गलत होता रहा. उस पार्टी के संस्थापक सदस्य एडवोकेट प्रशांत भूषण, कुमार विश्वास, योगेन्द्र यादव ने देखा कि सिद्धांत की हत्या हो रही है। जिसके बाद उन्होंने तुरंत पार्टी छोड़ दी. अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों ने आज बड़ा शराब कांड किया. यही कारण है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री और कई अन्य नेता जेल में हैं। इन सभी ने साउथ से एक शख्स को बुलाया और इस घोटाले को अंजाम दिया. यह सब ईडी के सामने कबूल किया गया है. 100 करोड़ रुपए गोवा भेजे गए. केजरीवाल को 45 करोड़ का बंगला मिला है. जिन्होंने कहा कि वे मकान भी नहीं लेंगे। वह सबसे बड़े भ्रष्टाचारी हैं. उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता. भगवंत मान, केजरीवाल ने पांच रुपये में राशन दिलाने का वादा किया था। उनका वादा था संपत्ति कर कम करने का. लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ. विधवा और वृद्धा पेंशन 2500 रुपये होगी. ऐसा भी नहीं किया. महिलाओं को एक हजार रुपये देने का वादा किया. लेकिन नहीं दिया इसके बाद बात आई अकाली दल के लोगों की. हिंदू-सिख एक हैं. हिंदू परिवारों में पहले बच्चे का नाम अक्सर सिख रखा जाता था। लेकिन सुखबीर बादल पंजाब को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रमला सभी का है. #aappunjab #swetmalik #aamaadmiparty #kejriwal

Related Articles

Back to top button