Lakhimpur : बौधिया कलां के उप स्वास्थ्य केंद्र पर ध्यान दें सरकार : हैदर
- समाजसेवी सैयद मोहम्मद हैदर रिजवी ने चिकित्सा सुविधाओं को लेकर सीएमओ लखीमपुर को लिखा पत्र
लखनऊ। लखीमपुर जिले के ब्लॉक निघासन में बौधिया कलां के उप स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा सुविधाओं पर ध्यान दिए जाने को लेकर समाजसेवी सैयद मोहम्मद हैदर रिजवी ने सीएमओ लखीमपुर को पत्र लिखा है। इस पत्र में बौधिया कलां के उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्मिकों की नियमित नियुक्ति के साथ ग्रामवासियों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की बात कही है। अधिवक्ता हैदर रिजवी ने कहा उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का जीर्णोद्वार शुरू हो चुका है। ऐसे में नियमानुसार विद्युतीकरण कराया जाए। इसके अलावा केंद्र में आवश्यक फर्नीचर, मेडिकल उपकरणों को भी क्रय कर स्थापित कराया जाए। सैयद ने कहा इस उप स्वास्थ्य केंद्र को जच्चा बच्चा केंद्र के रूप में विकसित भी किया जाए। उन्होंने सीएमओ से गुहार की कि इस केंद्र का संज्ञान लेकर उक्त जीर्ण-शीर्ण भवन का जोर्णोद्वार कराते हुए त्वरित रूप से डॉक्टर एवं फार्मासिस्ट इत्यादि की नियुक्ति करें एवं समुचित इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा स्ट्रैचर, चिकित्सकीय उपकरण दवाइयां उपलब्ध कराए, जिससे ग्रामवासियों को चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए दर-दर भटकना न पड़े।