एआई को प्रचार का हथियार बना रहीं सियासी पार्टियां
आप-बीजेपी व कांग्रेस दिल्ली विस चुनाव के लिए तैयार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली विधान सभा चुनाव के एलान से पहले ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) ने रफ्तार पकड़ ली है। इस तकनीक के इस्तेमाल से प्रमुख दल समेत उनके समर्थकों ने एक-दूसरे पर निशाना साधने के लिए सोशल मीडिया पर पहुंच बढ़ाई है। ग्राफिक्स, फोटो व वीडियो एडिटिंग और डीपफेक के जरिये बने वीडियो को हजारों की तादाद में लाइक मिल रहे हैं।
दिलचस्प यह है कि इनको बनाने की प्रक्रिया में अलग से किसी व्यक्ति की जरूरत नहीं पड़ती। कुछ शब्दों की कमांड और मांगी गई सूचना पलक झपकते आपके सामने आ जाती है। नेता ही नहीं, आम लोग व उनके समर्थक इसकी मदद से वोट की अपील कर रहे हैं। मजेदार बात यह कि इस तरह के कंटेट में शख्सियत विशेष की असली आवाज भी जेनरेट की गई है। दिल्ली में पार्टियों व उम्मीदवारों के प्रचार अभियान से जुड़े तकनीकी विशेषज्ञ बताते हैं कि इस वक्त नेताओं की डीपफेक वीडियो बनाने में एआई मददगार बन रहा है। इसमें एआई आधारित जीपीटी (जेनरेटिव प्री-ट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर) सबसे आगे है। विषय व क्षेत्र विशेष पर कंटेंट तैयार करने की कमांड देते ही सामने पूरा लेख आ जाता है।
एआई के जरिये डॉ. आंबेडकर से मिले केजरीवाल
सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर से आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं। वी़डियो में वह कहते नजर आ रहे हैं, मुझे शक्ति दीजिए बाबा साहेब। ताकि मैं उन लोगों से लड़ सकूं जो आपका और आपके संविधान का अपमान करते हैं। इस पर डॉ. आंबेडकर को एआई के मदद से उनके सर हाथ फेरते दिखाया गया है। वहीं, इसके विपरीत एक और क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें डॉ. आंबेडकर उनसे नाराज दिख रहे हैं और वीडियो के अंत में उन पर हाथ भी चला देते हैं। हालांकि, दोनों वीडियो का आम यूजर खूब लुत्फ उठा रहे हैं।
एआई की मदद से आप पर निशाना साध रही भाजपा
सोशल मीडिया पर वायरल दूसरी वीडियो में भाजपा एआई की मदद से आप पर निशाना साधती दिख रही है। वीडियो में एआई की मदद से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और अरविंद केजरीवाल की बातचीत दिखाई गई है। इसमें उनको 2019 में आई छात्रवृत्ति योजना के बारे में बोलते दिखाया गया है। वीडियो में केजरीवाल का एआई यह बोलता नजर आ रहा है कि अब यही योजना को बदलकर उन्होंने अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना बनाकर दोबारा पेश किया है। भाजपा इसे आप का षडय़ंत्र बता रही है।