जानते हैं कि वो क्या चीज है जिसकी कमी से शरीर की ग्रोथ रुक जाती है.

शरीर के समुचित विकास के लिए जिस तरह से हेल्दी डाइट जरूरी है उसी तरह से शरीर के भीतर मौजूद हॉर्मोन की भी भूमिका होती है.

4PM न्यूज़ : शरीर में हॉर्मोन का असंतुलन होने से कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. शरीर में ग्रोथ हॉर्मोन की कमी होने पर आपके शरीर का विकास रुक जाता है.बता दें कि ग्रोथ हॉर्मोन की कमी सबसे ज्यादा बच्चों में देखने को मिलती है. बच्चों का विकास यदि धीमी गति से हो रहा है तो इसका एक कारण उसके शरीर में ग्रोथ हॉर्मोन की कमी होना भी हो सकती है.

ग्रोथ हॉर्मोन दरअसल मस्तिष्क में मौजूद पिट्यूटरी ग्रंथि (Pituitary Gland) द्वारा बनाया जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि कई बच्चों में ग्रोथ हॉर्मोन की कमी जन्म के समय से ही देखने को मिलती है.
इसके अलावा कई लोगों में ये समस्या आनुवांशिक कारणों से भी हो सकती है. मस्तिष्क में चोट लगने, कैंसर या ट्यूमर होने या रेडिएशन थेरेपी के कारण भी शरीर में ग्रोथ हॉर्मोन का निर्माण कम हो सकता है. ग्रोथ हॉर्मोन शरीर में मौजूद एक पदार्थ है जो शरीर के विकास के लिए बहुत जरूरी होता है.
बच्चों में ग्रोथ हॉर्मोन की कमी के कारण बच्चे की हाइट धीमी गति से बढ़ना, दांत देर से निकलना, नाखून का विकास धीमी गति से होना, मांसपेशियों में कमजोरी, शरीर में एनर्जी की कमी, ब्लड शुगर लो होना, शरीर की संरचना में बदलाव, ऑस्टियोपोरोसिस की समस्या, एलडीए कोलेस्ट्रोल में बढ़ोतरी, कार्डियक फंक्शन से जुड़ी समस्या हो सकती है.

Related Articles

Back to top button