मुझे जेल भेजकर एलजी ने चलाई दिल्ली की सरकार: केजरीवाल
बोले-इस बीच उन्होंने काम रोकने के अलावा कुछ नहीं किया
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्टï्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर फिर जोरदार हमला किया है। केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें जेल भेजकर उपराज्यपाल ने दिल्ली में छह महीने सरकार चलाई, लेकिन उन्होंने काम रोकने के अलावा कुछ नहीं किया।
केजरीवाल ने दावा किया कि अब सडक़ें बननी शुरू हो गई हैं, सीवर की सफाई शुरू होने जा रही है, साफ पानी आने लगा है। सब ठीक हो जाएगा। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सरकार ने 10 साल में फ्री बिलजी,पानी, स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक और अस्पताल बनाए और कच्ची कालोनियों में सडक़ें बनवाने समेत ढेरों काम किए। वहीं, देश के 22 राज्यों में भाजपा की सरकार है, लेकिन कहीं भी 24 घंटे बिजली नहीं आती है। केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने पिछले छह महीने में दिल्ली के लोगों के काम रोकने के अलावा और कोई काम नहीं किया।
सरकारी स्कूल के बच्चे पेरिस गए
सरकारी स्कूलों के बच्चे अब पेरिस जाकर फ्रेंच सीखेंगे। दिल्ल्ी सरकार ने सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं में पढऩे वाले 30 बच्चों को फ्रेंच भाषा की पढ़ाई करने के लिए पेरिस भेजा है। पढऩे के लिए पेरिस गए ये बच्चों 4 से 15 नवंबर तक एलायंस फ्रांसेस डे पेरिस में ए2 फ्रेंच का अध्ययन करेंगे। इस प्रोग्राम के तहत इन छात्रों को फ्रेंच भाषा और फ्रांसीसी संस्कृति से परिचित कराया जाएगा। इन छात्रों को वहां के परिवारों के साथ रहने का अनुभव भी मिलेगा।