नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन पर बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग, मचा हड़कंप
4PM न्यूज़ नेटवर्क: ओडिशा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। ओडिशा में नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन पर कई राउंड गोलियां चलाई गई हैं। फायरिंग की घटना सामने आने के बाद रेल प्रशासन और यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया है। मामले की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में रेलवे पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है। हालांकि गोलीबारी के कारण यात्रियों के बीच हड़ंकप मच गया था, लेकिन इस गोलीबारी में अभी तक कोई जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ महीनों में ट्रेन को पलटाने की कई साजिश सामने आई हैं। NIA खुद इसकी जांच कर रहा है। अब ऐसे में यात्री ट्रेन पर फायरिंग होना बड़ा सवाल खड़ा करता है। बताया जा रहा है कि ओडिशा में बदमाशों ने नीलांचल एक्सप्रेस पर आज सुबह 9.25 बजे ये घटना घटी है। इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब ट्रेन चरंपा रेलवे स्टेशन से रवाना हो रही थी। ट्रेन प्रबंधक से शिकायत मिलने के बाद भद्रक जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है। ये गोलीबारी गार्ड के वैन डिब्बे की ओर की गई थी, जिसमें किसी भी यात्री के बैठने की जगह नहीं थी। घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- इस घटना की जानकारी जैसे ही ट्रेन प्रबंधक को मिली, वैसे ही इसकी सूचना GRF को दी गई।
- GRF मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरु कर दी है।