सुनेत्रा पवार के प्रचार में राज ठाकरे की एंट्री से गरमाई महाराष्ट्र की सियासत
बारामती। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र में प्रचार प्रसार अभियान तेजी से जारी है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के प्रचार में एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे की भी एंट्री हो गई है। एनसीपी नेता और डिप्टी सीएम की पत्नी सुनेत्रा पवार के कैंपेन लीफलेट पर राज ठाकरे की भी तस्वीर छपी है। बारामती लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए की उम्मीदवार सुनेत्रा पवार के प्रचार पत्रक पर राज ठाकरे की तस्वीर जारी होने के बाद सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।
राज ठाकरे ने बिना शर्त दिया है समर्थन
MNS प्रमुख राज ठाकरे ने महायुति को बिना शर्त अपना समर्थन दिया है, जिसके बाद उनकी तस्वीर प्रचार अभियान में नजर आने लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ मनसे प्रमुख के राज ठाकरे की भी तस्वीर जारी की गई है। बारामती से उम्मीदवार सुनेत्रा पवार के प्रचार सामग्री में एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे की फोटो के बाद महादेव जानकर, रामदास अठावले आरएएस की फोटो जारी की गई है। यह प्रोपेगैंडा शीट इस समय खूब चर्चा में है। दैनिक दौरे के लिए प्रचार पत्रक की घोषणा की गई है। सुनेत्रा पवार का दौरा किस गांव में है? यह लीफलेट उनके दौरे की योजना के बारे में जानकारी देता है।