मल्लिकार्जुन खड़गे ने जारी किया MVA का घोषणा पत्र, मोदी की धज्जियां उड़ा दी!
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है….. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ने ने महाविकास अघाड़ी के नेताओं, शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत और एनसीपी (शरद पवार गुट) की नेता सुप्रिया सुले के साथ महाविकास अघाड़ी का संयुक्त घोषणा पत्र जारी किया…. वहीं घोषणा पत्र जारी करते हुए उन्होंने राज्य से कई चुनावी वादे किए…. साथ ही उन्होंने बीजेपी नेताओं के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के नारे पर भी बयान दिया…. आपको बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे…. आपने मनुस्मृति को स्वीकार करके पहले ही समाज को बांट दिया है…. अब और बांटना चाहते हैं…. कौन काटने को कहता है…. आप एक सौ चालीस करोड़ जनता को काटेंगे…. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बंटना नहीं है इसीलिए इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने अपनी क़ुर्बानी दे दी…. योगी जी और मोदी जी का स्लोगन अलग-अलग है….. मोदी जी कहते हैं कि ‘एक हैं तो सेफ़ हैं.’… हमने एकता और आज़ादी के लिए जान क़ुर्बान की है…. हमारे लोगों ने लड़ा है और आज़ादी दिलाई है…. जिन्होंने आज़ादी दिलाई उनको ही मारने वाले लोगों में से आप हैं….
आपको बता दें कि बीजेपी हमेशा से नफरत की राजनीति करती चली आ रही है… बीजेपी ने अपने कार्यकाल के दौरान कभी कोई भी काम जनता के हित में नहीं किया है… बीजेपी के पास जनता के सामने जाने के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है… जिसको देखते हुए और हार की डर से बीजेपी नेता समाज में नफरत और हिंसा फैलाने की बात करते हैं… और जनता को लगातार गुमराह करने में जुटे हुए हैं… बता दें कि योगी के नारे बटेंगे तो कटेंगे की जमकर आलोचना हो रही है… सभी मजहब के लोग बीजेपी से नफरत करने लगे हैं…. पीएम मोदी की रैलियों में जनता ने जाना बंद कर दिया है… जिससे पीएम मोदी की जमकर फजीहत हो रही है…. और खाली कुर्सियों को देखकर मोदी को अब अपनी सत्ता जाने का डर सता रहा है… बता दें कि दो हजार चौदह में जनता से मोदी ने खूब वादे किए थे…. धीरे- धीरे पांच साल का उनका कार्यकाल बीत गया… लेकिन मोदी के द्वारा किया गया एक भी व वादा पूरा नहीं हुआ…
जिसके बाद एक बार फिर से मोदी ने दो हजार उन्नीस के चुनाव में जनता से समर्थन मांगते हुए कहा कि मुझे एक बार मौका और दे दीजिए…. मैं अपना सारा वादा पूरा कर दूंगा…. दो हजार उन्नीस में जनता एक बार फिर से उनके झांसे में आ गई… और मोदी को वोट करके दोबारा सत्ता का ताज उनके सिर पर स्थापित कर दिया… फिर समय बीतता रहा मोदी अपने खास मित्रों का भला करने में और विदेशी यात्राओं में व्यस्त रहने लगे… देश की गरीब जनता महंगाई, बेरोजगारी समेत तमाम चीजों में उलझ कर रह गई… और मोदी ने देश की जनता से जो भी वादा किया वह एक भी वादा पूरा नहीं हुआ,… और देश की जनता को एक बार फिर निराशा ही हाथ लगी….
वहीं दो हजार चौबीसे के चुनाव में जनता ने मोदी और उनके झूठ को नकार दिया… और मोदी बैसाखी के सहारे आ गए… उसके बाद मोदी सहित सभी बीजेपी नेताओं को उनकी असलियत जनता पता चल गई… कि उनकी छबि जनता के बीच में खराब हो चुकी है… और अब जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है… जिसके बाद से बीजेपी के नेताओं ने नफरत की राजनीति शुरू कर दी… और उनके शब्दों का स्तर इतना गिर गया कि मंगलसूत्र भैंस के बाद से सीधे बेटी पर आ गए… वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नफरत के स्तर को और थोड़ा आगे बढ़ाते हुए जनता के सामने परोस दिया… जिसका खामियाजा बीजेपी को बुरी तरह से भुगतना पड़ेगा…. और आने वाले दिनों में बीजेपी का वह हाल होगा… जो किसी ने कल्पना नहीं की होगी… औप बीजेपी का अस्तित्तव ही खत्म हो जाएगा… अगर बीजेपी के नेताओं के बयानों और शब्दों का स्तर ऐसे ही गिरता रहा तो… बता दें कि मोदी ने अपने कार्यकाल में जनता के हित के लिए कोई भी काम नहीं किया है… विश्व बैंक से कर्जा लेकर जीडीपी ग्रोथ को जनता के सामने झूठा रखा है… देश में बेरोजगारी ने रिकार्ड तोड़ दिया है…. बेरोजगार युवा नौकरी पाने के लिए सड़कों पर भटक रहें हैं… और उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है… महंगाई नेव पूरा बजट बिगाड़ दिय़ा है….
मोदी सरकार ने देश में नफरत और हिंसा फैलाने के अलावा देश हित में कुछ भी नहीं किया है… जिसका खामियाजा आगामी चुनावों में भुगतना पड़ेगा… औऱ बीजेपी को देश की नकार देगी… और बीजेपी दो हजार चौदह के बाद से जिस तरह से उभरी थी… फिरसे पहले की तरह से लोग बीजेपी का नाम फिर भूल जाएंगे… आपको बता दें कि बटेंगे तो कटेंगे नारे का जनता से कोई लेना देना नहीं देश की जनता एक है… सभी लोग प्यार और सौहार्द पूर्वक रह रहें है… बस उनको रोजगार और महंगाई से राहत चाहिए… लेकिन देश की नफरती सरकार को इन जमीनी मुद्दों से कुछ लेना देना नहीं है… उनको बस अपनी कुर्सी की पड़ी है… और बीजेपी के लोग कुर्सी की के लिए किस हद तक गिर सकते हैं…. उनकी बातें जनता से छुपी हुई नहीं है… बता दें एमवीए का घोषणा पत्र जारी करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है… और उनके नफरती बयानों पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है…
आपको बता दें कि महा विकास अघाड़ी ने रविवार को महाराष्ट्र चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है… MVA ने अपने घोषणा पत्र का नाम ‘महाराष्ट्रनामा’ दिया है…. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र के विकास के लिए हमारे पांच स्तंभ हैं…. महाराष्ट्र का विकास और प्रगति खेती, ग्रामीण विकास, उद्योग और रोजगार, शहरी विकास, पर्यावरण और जन कल्याण पर आधारित होगा…. खड़गे ने कहा हम पांच गारंटी दे रहे हैं…. और यह पूरे महाराष्ट्र के कल्याण के लिए होंगी…. हम हर परिवार को सालाना तीन लाख रुपए की मदद करेंगे…. महालक्ष्मी स्कीम महिलाओं को तीन हजार रुपए महीना देगी…. महिलाओं के लिए बस सर्विस फ्री रहेगी…. हम उन किसानों को पचास हजार रुपए देंगे….. जिन्होंने अपना कर्ज वक्त पर चुकाया है…. वहीं महा विकास अघाड़ी का मेनिफेस्टो जारी करने के बाद खड़गे ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि राहुल गांधी समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने लाल किताब का इस्तेमाल केवल संदर्भ के लिए किया है…. यह संपूर्ण संविधान नहीं है…. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी ने छब्बीस जुलाई, दो हजार सत्रह को तत्कालीन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को भी ऐसी ही एक प्रति दी थी…. और उन्होंने दोनों नेताओं की तस्वीर दिखाई….
बता दें कि खड़गे ने लाल किताब दिखाते हुए कहा कि जैसा मोदी और भाजपा बता रही है…. यह कोरी नहीं है….. पीएम मोदी को फिर से प्राइमरी स्कूल में दाखिला दिलाना जरूरी है…. पीएम खुद ही लाल रंग का संविधान राष्ट्रपति को देते हैं… और हमें अर्बन-नक्सल बोलते हैं…. मेनिफेस्टो जारी करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने एक बार फिर महाराष्ट्र की मौजूदा महायुति सरकार पर निशाना साधा…. खड़गे ने कहा कि डबल इंजन सरकार पटरी से उतर गई है…. महाराष्ट्र के लिए यह जरूरी है कि वह महायुति सरकार को हराए…. और सुशासन के लिए एमवीए को सपोर्ट करे… खड़गे ने कहा कि MVA के घोषणापत्र में ग्रामीण और शहरी विकास तथा कृषि के विकास पर जोर दिया गया है…. जाति जनगणना लोगों को बांटने नहीं बल्कि यह समझने के लिए है… कि अलग समुदायों को किस तरह रखा गया है… ताकि उन्हें ज्यादा लाभ मिल सके…
वहीं दो हजार उन्नीस के विधानसभा चुनाव की तुलना में कांग्रेस इस बार कम सीटों पर लड़ रही है….. कांग्रेस ने पिछली बार एक सौ सैंतालीस सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे…. वहीं इस बार चौव्वालीस उम्मीदवार कम उतारे हैं…. MVA से कांग्रेस ने एक सौ तीन , उद्धव गुट ने नवासी और शरद गुट ने सत्तासी उम्मीदवार उतारे हैं…. इसके साथ एमवीए ने जातिगत जनगणना कराने का वादा किया है…. वह पचास फीसदी आरक्षण की व्यवस्था को हटाकर तमिलनाडु की तरह अलग व्यवस्था करेंगे…. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र का चुनाव पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है…. आज पूरा देश मुंबई की ओर देख रहा हैं…. जब हम महालक्ष्मी योजना लाए थे तब मोदीजी ने हमारा मजाक उड़ाया था…. आज वे हमारी योजनाओं की नकल कर रहे हैं….
आपको बता दें कि हमेशा से विपक्ष का मजाक उड़ाने वाले मोदी जी अब खुद विपक्ष के नक्से कदम पर चल रहें है… और जनता को लुभाने के लिए और भ्रमित कर वोट लेने के लिए फ्री की रेवड़ी अब खुद बांट रहें है… महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले महायुति सरकार ने महिलाओं को साधने के लिए लाडली बहन योजना शुरू की… इस योजना के माध्यम से महायुति महिलाओं का वोट लेना चाह रही है… लेकिन देश की जनता उनकी होशियारी को समझ चुकी है… और उसने बीजेपी को सत्ता से बाहर करनं का मन बना लिया है… आपको बता दें कि बीजेपी नेता महिलाओं को धमकी दे रहें है… कि कोई भी महिला जो लाडली बहन योजना का रूपये ले रही है… और महाविकास अघाड़ी की सभा में जा रही है…. तो उसका नाम और फोटो भेज दो हम उसको सबक सिखाएंगे… वहीं बीजेपी नेता के बयान से आशय साफ है…. कि महायुति सरकार ने सिर्फ वोट लेने के लिए इस योजना की शुरूआत की है… वहीं चुनाव जीतने के बाद सरकार इस योजना को बंद भी कर सकती है…