मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी पर कसा तंज, कहा- दूसरों के घरों से कुर्सियां उधार लेकर…
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी पर कसा तंज... कहा- दूसरों के घरों से कुर्सियां उधार लेकर... अपना सत्ता का घर संभालना पड़ रहा है... यूपी में चुनाव हारने के बाद बीजेपी में शुरू हुआ वार-पलटवार... संजीव बालियान और संगीत सोम में जुबानी जंग तेज... कहा- सपा प्रत्याशी को जिताने के लिए काम...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा… और उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पिछली गारंटी तो पूरी नहीं की… लेकिन अब ढिंढोरा पीट रहे हैं… जिसको लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि लोकसभा चुनाव में देश ने ऐसा जवाब दिया कि मोदी सरकार को दूसरों के घरों से कुर्सियां उधार लेकर अपना सत्ता का घर संभालना पड़ रहा है…. बता दें कि 17 जुलाई 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को मोदी की गारंटी दी थी… कि 2022 तक हर भारतीय के सिर पर छत होगी…. ये गारंटी तो खोखली निकली….और अब 3 करोड़ आवास देने का ढिंढोरा ऐसे पीट रहे हैं… जैसे पिछली गारंटी पूरी कर ली हो… देश असलियत जानता है…
2… लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद इस चुनाव में कई ऐसे नेताओं ने लोकसभा का चुनाव लड़ा… जो मौजूदा समय में विधानसभा या विधान परिषद के सदस्य थे… अब लोकसभा की सदस्यता मिलने के बाद ये लोग उत्तर प्रदेश की विधानसभा… और विधान परिषद की सदस्यता के साथ मंत्री पद से भी इस्तीफा देंगे… जिसके बाद इन सीटों पर उपचुनाव होना लगभग तय है… आपको बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे…. अखिलेश मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से विधायक हैं…. सपा के अवधेश प्रसाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे…. वो फैजाबाद की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं… सपा के लालजी वर्मा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे…. वो अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा सीट से विधायक हैं…. वहीं सपा के जियाउर रहमान बर्क विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे…. वो मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से विधायक हैं…
3… लोकसभा चुनाव में हार के बाद अब यूपी बीजेपी में आरोपों का दौर शुरू हो गया है…. पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम पर आरोप लगाया था कि… उन्होंने सपा प्रत्याशी को खुलकर चुनाव लड़ाया…. इस पर पलटवार करते हुए संगीत सोम ने कहा कि उन्हें जो भी बात कहनी है पार्टी के फोरम पर रखें…. घर की बात बाहर नहीं ला सकते हैं…. आपको बता दें कि मेरठ की सरधना सीट से पूर्व विधायक संगीत सोम ने पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि… उन्होंने कहा था कि उन्हें चुनाव हराने में जयचंदों का भी हाथ है…. संगीत सोम ने कहा कि मैं भी 2022 में चुनाव हारा था…. लेकिन मैंने कभी भी मीडिया के सामने अपनी हार का ठीकरा किसी पर नहीं फोड़ा… और उन्हें अपनी बात पार्टी फोरम पर रखनी चाहिए, हम भी वहीं अपनी बात रखेंगे….
4… लोकसभा चुनावों के नतीजों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीखी टिप्पणी सामने आई है… आरएसएस ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के ये नतीजे बीजेपी के अतिउत्साहित कार्यकर्ताओं… और नेताओं के लिए रियलिटी चेक है… जो अपनी ही दुनिया में मग्न थे… और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व की चकाचौंध में डूबे हुए थे… इस तरह इन तक आमजन की आवाज नहीं पहुंच पा रही थी… आरएसएस ने अपने माउथपीस Organiser के ताजा अंक में ये टिप्पणी की है… बता दें कि माउथपीस के लेख में कहा गया है कि आरएसएस, बीजेपी की ‘फील्ड फोर्स’ नहीं है…. लेकिन बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चुनाव में सहयोग के लिए स्वयंसेवकों से संपर्क भी नहीं किया… इन चुनावी नतीजों से स्पष्ट है कि ऐसे अनुभवी स्वयंसेवकों को भी नजरअंदाज किया गया…. जिन्होंने सोशल मीडिया के इस दौर में फेम की लालसा के बिना अथक परिश्रम किया है….
5… लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद चर्चा में हैं…. और उन्होंने उत्तर प्रदेश की फैजाबाद लोकसभा सीट से चुनाव जीता है… इस सीट से अवधेश प्रसाद ने बीजेपी के दो बार के सांसद लल्लू सिंह को शिकस्त दी है…. इसको लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है…. वहीं फैजाबाद की हार से बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है….. क्योंकि राम मंदिर निर्माण के बाद माना जा रहा था कि पार्टी यह सीट आसानी से जीत लेगी…. लेकिन अवधेश प्रसाद ने बीजेपी के अरमानों पर फेर दिया… वहीं मीडिया से बात करते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा कि अयोध्या किसी की बपौती नहीं है… ये प्रभु श्री राम की धरती है… मैं खुद अयोध्या का रहने वाला हूं…. मुझसे ज्यादा भगवान राम के करीब और कौन हो सकता है…
6… केंद्र में कैबिनेट गठन के बाद से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की झारखंड में सहयोगी पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन नाखुश नजर आ रही है… वहीं राज्य की गिरिडीह लोकसभा सीट से एनडीए ने AJSU उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा था…. इस सीट से AJSU उम्मीदवार की जीत के बाद पार्टी को उम्मीद थी कि उनकी पार्टी के सांसद चौधरी को भी कैबिनेट में मंत्री पद दिया जाएगा… लेकिन ऐसा नहीं हुआ. झारखंड से कैबिनेट मंत्री के तौर पर कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी को शपथ दिलवाई गई.. जबकि रांची से सांसद संजय सेठ को राज्यमंत्री के तौर पर मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया… बता दें कि AJSU को उम्मीद थी कि मोदी कैबिनेट में एक सांसद वाले पार्टी को भी मंत्री पद दिया गया है… AJSU के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है… और उन्होंने कहा कि सभी सहयोगी दल जो सरकार को समर्थन दे रहे हैं… उन्हें उचित मान सम्मान दिया जाना चाहिए था… इससे AJSU कार्यकर्ता और समर्थकों को निराशा हुई है… और पार्टी इस मुद्दे पर विचार-विमर्श करेगी…
7… दिल्ली में कुछ घंटे से चल रहे पावर कट पर मंत्री आतिशी का बयान आया है… और उन्होंने कहा दिल्ली के कई हिस्सों में काफ़ी बड़ा पावर कट हुआ है… यूपी के मंडोला में एक पावर ग्रीड में आग लगी है… जहां से 1500 MW बिजली दिल्ली को मिलती है… हमारे अन्य पावर सोर्स से हम इसे लिंक कर रहे हैं… आतिशी ने कहा कि मैं आज ही नए पावर मिनिस्टर से समय मांगूंगी… क्योंकि देश के पावर ट्रांसमिशन को केंद्र सरकार चलाती है…. यह चिंताजनक है कि आज नेशनल लेवल का पावर इन्फ़्रास्ट्रक्चर ठप हुआ है…. देश की राजधानी में नेशनल ग्रीड के फ़ेल्योर काफ़ी चिंताजनक है… दिल्ली की पीक पावर डिमांड 8000 मेगावाट पहुंचने पर भी पावर कट नहीं हुआ था…. यह पावर कट नेशनल इंफ़्रास्ट्रक्चर के फेल होने के कारण हुआ है….
8… मानसून को ध्यान में रखते हुए सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आईटीओ स्थित यमुना के बैराज की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया…. औऱ अधिकारियों ने बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए बैराज पर चल रहे काम की जानकारी मंत्री सौरभ भारद्वाज को दी…. आपको बता दें कि बीते वर्ष मानसून के समय यमुना में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी… वहीं आसपास के क्षेत्र में जल भराव होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था…. इस बार मानसून से पहले दिल्ली सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है….