मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा दावा… कहा- INDIA ब्लॉक को मिलेगी 273 से अधिक सीटें
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान कल होना है. इससे पहले अखिलेश यादव ने अपने समर्थकों और उम्मीदवारों से खास अपील की है. और सतर्क रहने के लिए कहा है.
4पीएम न्यूज नेटवर्कः लोकसभा चुनाव में शनिवार को सातवें और आखिरी चरण का मतदान है…. इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं… और उम्मीदवारों के लिए एक संदेश जारी किया है…. इसमें उन्होंने खासकर समर्थकों को सतर्क रहने के लिए कहा है…. अखिलेश ने कहा कि वोटिंग के दौरान और वोटिंग के बाद भी सजग…. और सावधान रहने की जरूरत है…. कल शाम वोटिंग होते ही भाजपा लगभग 300 सीटों के आसपास बढ़त मिलने की बात कहना शुरू कर देगी…. लोकसभा चुनाव में यूपी में सात चरणों में मतदान रहा है… शनिवार को आखिरी चरण में वाराणसी, गाजीपुर समेत 13 सीटों पर मतदान होना है…. अब तक 63 सीटों पर वोटिंग हो गई है…. 4 जून को चुनाव के नतीजे आएंगे…. यूपी में इंडिया ब्लॉक में सहयोगी सपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं…. जबकि एनडीए में बीजेपी, अपना दल (एस), सुभासपा शामिल है…. वहीं बसपा अकेले चुनावी मैदान में है….
2… कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन अपनी पूरी तैयारियों के साथ जनता के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा है…. इंडिया गठबंधन साल में महिलाओं को महालक्ष्मी और युवाओं को अप्रन्टिसशिप में एक-एक लाख रुपये के अलावा…. किसानों को एमएसपी की पूरी गारंटी देने की बात कर रहा है…. इंडिया गठबंधन पूरी तरह से तैयार है… और भारतीय जनता पार्टी झूठ, छल, कपट और जुमलों के साथ चुनाव लड़ रही है….
3… समाजवादी पार्टी के नेता फखरूल हसन चांद ने कहा कि प्रचार अब थम चुका है… अब जनता को वोट डालने का मौका है…. सरकार बनाने का मौका है… और उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी, इंडिया गठबंधन को सरकार बनाना चाहिए ये हमारा भरोसा है… वहीं जनता के मुद्दे अगर किसी ने उठाये हैं तो इंडिया गठबंधन ने उठाये हैं… बीजेपी ने जनता को सिर्फ छलने का काम किया है…
4… आरजेडी नेता मनोज झा ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि हमने पीएम मोदी की तस्वीरें देखीं… कम से कम 8-10 कैमरे तो वो लेकर गए होंगे…. हम हाथ जोड़कर कहते हैं कि प्रधानमंत्री जी ध्यान की तो आपको आवश्कता है… क्योंकि जो व्यक्ति भैंस, मंगलसूत्र से मुजरा तक बोल चुका हो… उसको ध्यान की आवश्कता है…
5… महाराष्ट्र के कई इलाकों में लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं…. गर्मी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोगों का हाल बेहाल हो रहा है…. ऐसे में महाराष्ट्र के पुणे में जलवायु परिवर्तन और भीषण गर्मी से लोगों को हो रही परेशानी पर NCP-SCP सांसद… और बारामती लोकसभा सीट से प्रत्याशी सुप्रिया सुले ने कहा कि… मैं सदन में जलवायु परिवर्तन पर बोल-बोल कर थक गई…. लेकिन ये सरकार IT, ED,CBI और पार्टी तोड़ने में इतनी व्यस्त है… और उनके पास आम आदमी के सवालों के लिए समय ही नहीं है….
6… बिहार में चल रही गर्मी और लू के बढ़ते मामलों के बीच, राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाया…. और उन्होंने कहा कि बिहार का कोई जिला नहीं है… जहां से हमें मौत की खबर नहीं मिल रही है… जब लोग सड़क पर आये तो तेजस्वी यादव समेत हम सबने आवाज उठायी… और फिर स्कूल बंद कर दिये गये…. लेकिन इसमें शिक्षकों की क्या गलती है…. उनके पास ऐसा कौन सा काम है कि वे 46-47 डिग्री में आ जाएं…. मुझे नहीं लगता कि यह केवल केके पाठक के बारे में है…. सीएम और उनके प्रिय मंत्री कहां हैं…
7… कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने प्रज्वल रेवन्ना की भारत वापसी पर टिप्पणी की…. और कहा कि कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी…. उन्होंने आगे कहा कि भवानी रेवन्ना ने जमानत के लिए आवेदन किया है…. जिस पर अदालत फैसला करेगी…. बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना ने बयान दिया कि वह भारत लौटेंगे…. और 31 तारीख को सुबह 10 बजे एसआईटी के सामने पेश होंगे…. वह कल रात जर्मनी से आया था… एसआईटी ने उसे गिरफ्तार कर लिया है… और अब कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी… हमने उनसे एसआईटी के सामने पेश होने की अपील की…. अगर कोई इसमें शामिल है… तो एसआईटी के सामने आकर अपना बयान दे….
8…. मुख्तार अंसारी के पुत्र उमर अंसारी ने दावा किया है की पूर्वांचल में भाजपा का सफाया होने जा रहा है…. लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, गाज़ीपुर, बलिया, घोसी और बहुत सी सीटों पर आप ऐसा रिजल्ट देखेंगे… जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी… और उन्होने ये भी कहा की हमारे परिवार का गौरवशाली इतिहास रहा है…. हमारे खानदान से 12 स्वतंत्रता सेनानी निकले हैं…. आप दिखाओ की पूर्वांचल में ऐसा कौन सा परिवार है… जिसके यहां से इतने अधिक सेनानी निकले हों…