दिल्ली में बांग्लादेशी करार देकर महिला से मारपीट, ममता बनर्जी ने दिल्ली पुलिस पर लगाया निशाना
ममता बनर्जी का कहना है कि बंगाल केे रहने वाले लोगों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है

4पीएम न्यूज नेटवर्क: देशभर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कई इलाकों में कार्रवाई जारी है। इस बीच, दिल्ली से एक मामला सामने आया है, जिसे लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली में एक महिला और उसके बच्चे के साथ पुलिस ने मारपीट की है।ममता बनर्जी का कहना है कि बंगाल केे रहने वाले लोगों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है. घटना पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके की है, जहां मोहम्मद अजमल एक शौचालय के केयरटेकर के रूप में काम करते हैं। उनकी बहू शाजिनूर भी एक अन्य शौचालय में केयरटेकर हैं। दोनों के पास मौजूद आधार कार्ड के मुताबिक वे पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के निवासी हैं।
मोहम्मद अजमल ने आरोप लगाया कि 25 जुलाई को दो महिलाएं उनके पास आईं और शाजिनूर का आधार कार्ड देखने के बाद उसे अपने साथ ले गईं। इसके बाद महिला और उसके बच्चे के साथ कथित रूप से मारपीट की गई। फिलहाल इस मामले में पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन यह मामला राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है। ममता बनर्जी के बयान के बाद बंगाल और दिल्ली के बीच इस मुद्दे पर एक बार फिर से राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।
“शाजिनूर और उसके डेढ़ साल के बच्चे की पिटाई “
अगले दिन यानी 26 जुलाई को दो लोग आए और शाजीनूर को जबरदस्ती अपने साथ ले गए,और कहा कि तुम लोग बांग्लादेशी हो. आरोप है कि इसके बाद एक पार्क में ले जाकर शाजिनूर और उसके डेढ़ साल के बच्चे की पिटाई की और उनसे 25000 रुपये लेकर छोड़ें. पिटाई के बाद शाजिनूर और उसके डेढ़ साल के बच्चे का वीडियो ममता बनर्जी ने ट्वीट कर आरोप लगाया.
Atrocious!! Terrible!!
See how Delhi police brutally beat up a kid and his mother, members of a migrant family from Malda's Chanchal.
See how even a child is not spared from the cruelty of violence in the regime of linguistic terror unleashed by BJP in the country against the… pic.twitter.com/IwAXkQwy9V
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 27, 2025
अजमल का यह भी आरोप है कि पुलिस ने 25000 रुपये लेकर उनकी बहू शाजीनूर को छोड़ा था, लेकिन कल देर रात मधु विहार थाने की पुलिस एक बार फिर शाजिनूर और अजमल की पत्नी को लेकर चली गई है और अभी तक नहीं छोड़ा है. अजमल का कहना है कि पुलिस उन्हें बांग्लादेशी बता रही हैं, जबकि वह लोग पश्चिम बंगाल के मालदा इलाके के रहने वाले हैं और उनके पास वैध आधार कार्ड भी है. हालांकि पूरे मामले की जांच करने के लिए गीता कॉलोनी थाने के पुलिस अजमल के यहां पर पहुंची और उसके आधार कार्ड को चेक कर उससे पूछताछ कर रही है.
बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान
दरअसल दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान चला रखा है और उनको पकड़ने के बाद वापस बांग्लादेश डिपोर्ट किया जा रहा है. अब पुलिस अजमल और उसके परिवार का भी आधार कार्ड चेक कर रही है कि यह फर्जी तो नहीं. और क्या यह लोग वाकई पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं या फिर बांग्लादेशी हैं. अजमल के लगाए गए आरोपों की दिल्ली पुलिस लिए जांच कर रही है.



