मंधाना का वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर दबदबा कायम

  • गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष 10 में सिर्फ एक भारतीय

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दुबई। भारतीय महिला टीम की अनुभवी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शीर्ष पर अपना दबदबा कायम रखा है। मंधाना आईसीसी की जारी महिलाओं की नवीनतम बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं। मंधाना का बल्ला हालांकि, विश्व कप में खामोश चल रहा है और वह पहले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी हैं। लेकिन रैंकिंग में उनका दबदबा कायम है।
मंधाना भले ही शीर्ष पर मौजूद हैं, लेकिन उनकी बढ़त कम हो गई है। मंधाना के 791 अंक हैं और वह इंग्लैंड की नेट स्किवर ब्रंट से 60 अंक आगे हैं। महिला विश्व कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन महिला वनडे मैच की सीरीज में लगातार दो शतक जडऩे वाली मंधाना श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ आठ, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ 23 रन ही बना सकीं थीं। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी 713 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका की ताजमिन ब्रिट्स (706) और ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर (697) न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जडऩे के बाद आईसीसी रैंकिंग में क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। वहीं इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टोन गेंदबाजी रैंकिंग में 792 अंक के साथ शीर्ष पर हैं। स्पिनर दीप्ति शर्मा (640) शीर्ष 10 में एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं। वह एक स्थान के नुकसान से छठे पायदान पर हैं।

आईसीसी के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की दौड़ में तीन भारतीय अभिषेक-कुलदीप और मंधाना का नाम शामिल

दुबई। आईसीसी के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने की दौड़ में तीन भारतीय शामिल हैं। पुरुष वर्ग में अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव का नाम शामिल है, जबकि महिलाओं में स्मृति मंधाना नामित खिलाडिय़ों में सूची में हैं। अभिषेक और कुलदीप ने हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप में भारत को मिली खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अभिषेक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, जबकि कुलदीप ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। अभिषेक ने सात टी20 मैच में तीन अर्धशतक की मदद से 314 रन बनाए। इस 25 साल के बल्लेबाज ने पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास की सर्वाधिक रेटिंग 931 अंक भी हासिल की। स्पिनर कुलदीप ने एशिया कप में 6.27 की इकोनॉमी दर से गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट चटकाए। भारत की अनुभवी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को महिला वर्ग में इस खिताब के लिए नामांकित किया गया है। उन्होंने सितंबर में चार वनडे मैचों में 308 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 77 और स्ट्राइक रेट 135.68 रहा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में 58, 117 और 125 रन की पारियां खेलीं। वहीं पुरुषों में जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट इस नामांकन को हासिल करने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने सितंबर में नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 497 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 55.22 और स्ट्राइक रेट 165.66 का रहा। बेनेट श्रीलंका और नामीबिया के खिलाफ सीरीज के सर्वोच्च स्कोरर रहे।

Related Articles

Back to top button