समाजवादी पार्टी का घोषणापत्र जारी, गन्ना किसानों को कर्जामुक्त करने समेत किये कई वादे

Manifesto of Samajwadi Party released, many promises made including debt-free sugarcane farmers

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी किया है। मंगलवार को अखिलेश ने लखनऊ में पार्टी का मेनिफेस्टो जारी किया। इस दौरान अखिलेश ने कहा कि 2025 तक सभी गन्ना किसानों को कर्जामुक्त बनाएंगे। अखिलेश ने कहा कि सरकार में आए तो सभी फसलों की खरीद एमएसपी पर करेंगे। साथ ही सभी दोपहिया वाहन चालकों को एक लीटर पेट्रोल मुफ्त दिया जाएगा। मेनिफेस्टो में अखिलेश ने सभी को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का भी वादा किया है।

सपा के घोषणा पत्र के प्रमुख बातें-
– सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।
– जनता को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।
– 12 पास विद्यार्थियों को लैपटॉप का वितरण करेंगे।
– छोटे कारीगरों को हर साल 18 हजार रुपये की मदद करेंगे।
– किसानों के एक साल तक चले आंदोलन के शहीदों के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
– कामधेनु योजना फिर से शुरू की जाएगी।
– 2027 तक यूपी को 100 फीसदी साक्षर राज्य बनाएंगे।
– गन्ना किसानों को 15 दिन में भुगतान देंगे।
– शहीद किसानों के नाम स्मारक बनवाया जाएगा।
– बीपीएल को हर साल दो गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे।
– बुजुर्गों को हर साल 18 हजार रुपये पेंशन देंगे।
– पुरानी पेंशन योजना फिर से बहाल की जाएगी।
– 1090 को मजबूत किया जाएगा और जांच की व्यवस्था की जाएगी।
– कन्या विद्याधन दिया जाएगा।
– गरीबों के लिए समाजवादी कैंटीन व किराना स्टोर खुलेगा।
– बुनकरों, दर्जियों व असंगठित क्षेत्र के लोगों को पेंशन दी जाएगी।
– डायल 100 का रिस्पांस टाइम 15 मिनट से कम होगा।
– हर जिले में मॉडल स्कूल बनाए जाएंगे।
– स्वास्थ्य केंद्रों का बजट तीन गुना होगा। स्वास्थ्य सुविधाओं मे सुधार किया जाएगा।
– एमएसएमई के लिए सपोर्ट सिस्टम विकसित किया जाएगा।
– दो पहिया वाहन चालकों को एक लीटर पेट्रोल मुफ्त दिया जाएगा।
– गांवों में पेयजल की सुविधा के साथ ही वाईफाई सुविधा मिलेगी।

देखियें सपा का मेनिफेस्टो

Samajwadi-Party-22Sankalp-5February-2022

Related Articles

Back to top button