थमने लगी कोरोना की रफ्तार लगातार कम हो रहे केस

1,188लोगों की मौत, 10 लाख से कम हुए सक्रिय मामले, चौबीस घंटे में 67,597 नए मामले दूसरे दिन आए एक लाख से कम केस

गीताश्री
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण थमता दिख रहा है। नए केसों में लगातार गिरावट जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 67,597 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, इस दौरान 1,188 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। लगातार दूसरे दिन देश में एक लाख से कम संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इस दौरान 1,80,456 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं।
देश में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 10 लाख से कम हो गई है। कोरोना के अभी 9,94,891 एक्टिव केस हैं। वहीं, कुल मामले बढ़कर 4,23,39,611 हो गए हैं। अब तक 4,08,40,658 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। वहीं, कुल 5,04,062 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। डेली पाजिटिविटी दर में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। डेली पाजिटिविटी दर अब घटकर 5.02 फीसदी हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,46,534 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 74,29,08,121 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

लखनऊ में तेजी से गिर रहा ग्राफ

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि, राजधानी में मौत का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है। सोमवार को जहां 423 नए संक्रमित मिले। वहीं, एक मरीज ने संक्रमण से दम तोड़ दिया। इसके अलावा 661 मरीजों ने संक्रमण से मुक्त हुए हैं। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 4280 पर आ गई है। सर्दी- जुकाम और बुखार जैसे हल्के लक्षणों के बाद कोरोना वायरस की जांच करवाने वालों में से 107 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले कांटैक्ट ट्रेसिंग में 98 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, यात्रा कर वापस लौटे 44 यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अलग-अलग अस्पतालों में सर्जरी और इलाज से पहले कोरोना वायरस की जांच करवाने वालों में से आठ व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा विभिन्न अस्पतालों के सात स्वास्थ्य कर्मचारी भी संक्रमित मिले हैं।

Related Articles

Back to top button