सोनिया गांधी के क्षेत्र में स्मृति ईरानी, जिले का विकास न होने पर कांग्रेस पर लगाए कई आरोप

  • केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ईएसआई के नए भवन के ब्रांच ऑफिस और डिस्पेंसरी का किया उद्ïघाटन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के बड़े गढ़ अमेठी पर कब्जा करने के बाद अब भाजपा की नजर इनके दूसरे किले रायबरेली पर है। भाजपा ने इस काम के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को ही लगाया है जो कि अमेठी से बीजेपी की सांसद हैं। केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री स्मृति इरानी आज अपने दौरे पर रायबरेली पहुंची। वहां उन्होंने ईएसआई के नए भवन के ब्रांच ऑफिस एवं डिस्पेंसरी का उद्ïघाटन किया। इस दौरान यूपी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और भारत सरकार के श्रमएवं रोजगार राज्यमंत्री रामेश्वर उनके साथ मौजूद रहे। इससे पहले स्मृति इरानी प्रगति पुरम कालोनी में नवनिर्मित राज्य बीमा कर्मचारी अस्पताल पहुंची। वहां उसका निरीक्षण भी किया।

स्मृति इरानी कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगी। यहां पर यह बैठक करीब तीन वर्ष बाद हो रही है। आमतौर पर सांसद ही दिशा की बैठक की अध्यक्षता करता है, लेकिन रायबरेली से कांग्रेस की सांसद सोनिया गांधी का लम्बे समय से यहां पर आगमन नहीं हो पाया है। करीब तीन साल बाद हो रही इस बैठक में केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा होगी। रायबरेली के बाद स्मृति इरानी शाम चार बजे लखनऊ की एक बैठक में भाग लेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button