पाकिस्तान के लाहौर में जोरदार ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

Massive blast in Lahore, Pakistan, 5 killed, more than 20 injured

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

दिल्ली । पाकिस्तान के लाहौर शहर में गुरुवार को जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। इस धमाके में 20 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। ये धमाके शहर के लाहौरी गेट के पास हुआ। धमाके इतने जोरदार थे कि घटनास्थल के आस-पास की दुकानों और इमारतों की खिड़कियां टूट गईं। वहीं, पास में खड़ी मोटरसाइकिलों को भी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है और राहत और बचाव का कार्य जारी है।

लाहौर के ऑपरेशन के उप महानिरीक्षक, डॉ मुहम्मद आबिद खान ने बताया कि फिलहाल जांच अपने शुरुआती चरण में है। लेकिन जल्द ही विस्फोट के पीछे की असल वजह का पता लगा लिया जाएगा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमाके की वजह से जमीन के भीतर 1.5 फीट गहरा गड्ढा हो गया। धमाके में घायल हुए लोगों को शहर के मायो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि धमाके के लिए पहले से ही बम को घटनास्थल पर प्लांट किया गया था। लाहौरी गेट के इस इलाके में हर रोज बड़ी संख्या में लोग खरीददारी और व्यापार के सिलसिले से आते हैं।

अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि धमाके में घायल हुए तीन लोगों की हाल गंभीर है। फिलहाल डॉक्टर इनकी जान बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। वहीं, अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन ने पूरे इलाके को घेर लिया है और घटनास्थल से सबूतों को इकट्ठा किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button