मायावती ने भाजपा पर साधा निशाना, बोलीं- पीड़ितों को वैक्सीन व राशन देना कर्तव्य है एहसान नहीं

Mayawati targeted BJP, said – giving vaccine and ration to the victims is a duty not a favor

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आखिरी चरण बचा है। 7 मार्च को अंतिम चरण का मतदान होगा। इस चरण के लिए सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में होते हुए भी नेता एक-दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है।

इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए भाजपा से सवाल किया है कि यह कैसी राजनीति है जिसमें रोटी-रोजगार छीनकर मुफ्त राशन व टीका देकर एहसान जता रहे है बल्कि यह तो कर्तव्य है।

 

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा कोरोना वैक्सीन व पीड़ितों को राशन देने को यूपी में चुनावी स्वार्थ की खातिर भुनाने में लगी हुई है, जबकि यह उसकी संवैधानिक जिम्मेदारी बनती है कि वह बेसहारा बने नागरिकों की मदद करे। यह कर्तव्य है एहसान नहीं, किन्तु रोजी-रोजगार छीनकर मुफ्त राशन व टीका यह कैसी अजब राजनीति?

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button