मेधज ग्रुप ने मृत पुलिस कर्मियों के आश्रितों को दी मदद
डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की आर्थिक सहायता
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। मेधज ग्रुप ने मृत पुलिस कर्मियों एवं उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान की। इस अवसर पर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जमकर अपना दम भी दिखाया। आशियाना स्थित मेधज लॉन में मेधज ग्रुप के संस्थापक-डॉ. समीर त्रिपाठी, वित्त निदेशक-अल्का त्रिपाठी, प्रबंध निदेशक- गुंजन त्रिपाठी सहित मेधज कर्मचारियों ने उत्साह से भाग लिया।
मेधज ग्रुप के संस्थापक डॉ. समीर त्रिपाठी द्वारा पुलिस विभाग के सेवा काल के दौरान मृत पुलिस कर्मियों के साथ अपनी संवेदना साझा करते हुए उनके परिवारजनों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की आर्थिक सहायता मेधज एस्ट्रो फाउंडेशन के माध्यम से वितरित करायी। इसमें एसटीएफ मुख्यालय के चार तथा जनपद गाजियाबाद के एक उपनिरीक्षक की पत्नी को सहायता राशि अल्का त्रिपाठी, वित्त निदेशक ने प्रदान की।
उमा बाजपेयी, पत्नी स्व. अवनींद्र कुमार बाजपेयी-एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ, आरक्षी चालक, सुमित्रा देवी, पत्नी स्व. रामपाल-सहायक उपनिरीक्षक लिपिक/ एसटीएफ मुख्यालय, सुधा देवी, पत्नी स्व. हितेंद्र कुमार-मुख्य आरक्षी एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ, सीमा देवी, पत्नी स्व. आदित्य पाल सिंह-सहायक, उपनिरीक्षक लिपिक-एसटीएफ लखनऊ श्रीमती कृष्णा, पत्नी स्व. रामवीर सिंह- उपनिरीक्षक, जनपद गाजियाबाद को ये सहायता दी गई। इस अवसर पर एसटीफ के प्रमुख आमिताभ यश-अपर पुलिस महानिदेशक, उनकी पत्नी रेनू सिंह, विशाल विक्रम सिंह एसएसपी एसटीएफ सहित, एसटीएफ के समस्त अधिकारी मौजूद रहे। सहायता राशि के वितरण के समय अल्का त्रिपाठी ने सेवा काल में मृत पुलिसकर्मियों के पुत्र-पुत्रियों की शिक्षा का भार वहन करने की भी घोषणा की। आमिताभ यश एवं डॉ. समीर त्रिपाठी द्वारा अपने संबोधन में इस तरह के कल्याणकारी कार्यक्रमों को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया।