लखीमपुर खीरी हिंसा का आरोपी मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा जेल से रिहा
Minister son Ashish Mishra accused of Lakhimpur Kheri violence released from jail
4पीएम न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। लखीमपुर खीरी के तिकुनिया हिंसा कांड में मुख्य आरोपी आशीष मिश्र मोनू को आज चार महीने से भी ज्यादा वक्त के बाद जिला जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गया है। देश के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को हाई कोर्ट से बीते गुरुवार को जमानत मिली थी। जेल प्रशासन ने दोपहर में रिहाई के आदेश प्राप्त होने के बाद जमानती कार्यवाही शुरू की, जिसके बाद देर शाम आशीष मिश्र को तीन तीन के लाख के निजी मुचलके पर रिहाई की गई।
#WATCH Ashish Mishra, son of MoS Home Ajay Mishra Teni, accused in the Lakhimpur Kheri violence case released on bail pic.twitter.com/11f2CmyFCc
— ANI (@ANI) February 15, 2022
बता दें कि सोमवार को जिला जेल में आशीष मिश्र की जमानत आदेश के संबंध में जमानतदार दाखिल किए गए थे। इनके सत्यापन रिपोर्ट मंगलवार को जिला जज अदालत में प्राप्त होने पर जिला जज मुकेश मिश्रा ने जमानत प्राप्त आशीष मिश्र मोनू की रिहाई आदेश जिला कारागार खीरी को भेज दिया। इसी आदेश के आधार पर आशीष मिश्र को जमानत पर रिहा कर दिया गया।