अपने पद की गरिमा भूले मोदी, बाला साहेब पर कर दी टिप्पणी

लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच नेताओं की जुबान फिसलने का सिलसिला जारी है…. नेता चुनावी जनसभा के दौरान एक दूसरे पर टिप्पणी करने से बाज नहीं आ रहे है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच नेताओं की जुबान फिसलने का सिलसिला जारी है…. नेता चुनावी जनसभा के दौरान एक दूसरे पर टिप्पणी करने से बाज नहीं आ रहे है… पीएम मोदी हार की डर से अपने प्रधानमंत्री पद की गरिमा भूल चुके हैं… और अपने बयानवाजी से सियासी पारा तो बढ़ा ही रहें है… बल्कि जनता के बीच में जहर घोलने का भी काम कर रहें है… नरेंद्र मोदी का सारा काम एक्पोज हो चुका है… उनकी मानसिकता जनता के सामने आ चुकी है… और जनता ने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है… जिसकी भनक मोदी को तीन चरणों के चुनाव में लग चुकी है… जिससे नरेंद्र मोदी इतना बौखला गए हैं कि… वह अनर्गल बयानबाजी करने लगे है… और वास्तविक मुद्दों से जनता को भटकाने का काम कर रहे हैं… वहीं मोदी के बयान को लेकर अब शिवसेना-यूबीटी के नेता संजय राउत ने पलटवार किया है…

बता दें कि अहमदनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए संजय राउत ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज महाराष्ट्र में पैदा हुए थे…. और औरंगजेब का जन्म गुजरात में हुआ…. राउत ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को उद्योगपति करार देते हुए कहा कि… नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी गुजरात में ही पैदा हुए हैं…. छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म महाराष्ट्र में हुआ, इसलिए महाराष्ट्र का अपना इतिहास है….. इस औरंगजेब का जन्म गुजरात में हुआ, इतिहास देख लें….. दाहोद गांव में उसका जन्म हुआ था…. ध्यान रखें कि एक बार औरंगजेब को हमने महाराष्ट्र से बाहर किया था…. और सत्ताइस साल औरंगजेब महाराष्ट्र जीतने के लिए लड़ता रहा…. आखिर में उसी औरंगजेब को गाड़कर हमने उसकी कब्र बना दी….

आपको बता दें कि संजय राउत ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की…. जहां उन्होंने उद्धव ठाकरे पर ‘नकली संतान’ वाली टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा… और कहा कि इस तरह के बयान महाराष्ट्र का अपमान हैं… और राज्य के लोग ऐसा नहीं करेंगे…. इसे सहन करो….. वहीं अगर उद्धव ठाकरे को बालासाहेब ठाकरे की नकली संतान कहा जाता है…. तो यह महाराष्ट्र का अपमान है…. बालासाहेब ठाकरे और उनकी पत्नी भगवान तुल्य माता-पिता थे…. पूरा महाराष्ट्र उनकी पूजा करता है…. शायद मोदी जी ये भूल गए हैं…. लगता है मोदी जी के दिमाग में कुछ गड़बड़ है…. अगर कोई इस तरह से बाला साहेब ठाकरे और मीना ताई ठाकरे का अपमान करेगा तो महाराष्ट्र इसे बर्दाश्त नहीं करेगा….

वहीं अपनों संबोधन में संजय राउत ने पीएम मोदी पर भी विवादित बयान दिया… और उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी तुम कौन हो…. यह मराठाओं का इतिहास है…. ये मराठी का इतिहास है…. आप अगर हमारे अंग पर आए तो हम जल उठेंगे…. हम सब महाराष्ट्र के स्वाभिमान के लिए लड़ते रहेंगे…. राउत ने इससे पहले बुलढाना में एक जनसभा में इन बातों का जिक्र किया था…. इससे पहले भी संजय राउत सामना के अपने लेखों और भाषणों के जरिए केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोलते रहे हैं…. कुछ महीने पहले संजय राउत ने कहा था कि ‘ ये आत्मा जो दिल्ली और गुजरात से होते हुए महाराष्ट्र में आती है, वह बार-बार महाराष्ट्र में क्यों भटक रही है….. इसलिए भटक रही है क्योंकि महाराष्ट्र बीजेपी के लिए चार जून के बाद एक श्मशान की तरह होने वाला है…. इसलिए उनकी आत्मा महाराष्ट्र में बीजेपी के श्मशान की तरह भटक रही है…. हमने यह तय किया है जो महाराष्ट्र के दुश्मन हैं, जिसने महाराष्ट्र तोड़ने की साजिश की है चाहे शरद पवार हों… चाहे उद्धव ठाकरे हों उनकी पार्टी को तोड़ने की कोशिश की है…. उनकी आत्मा जो है महाराष्ट्र और मुंबई में भटक गई है…. यहां के उद्योगपति यहां की संपत्ति सब कुछ हड़पना चाहते हैं…. यह आत्मा और इस आत्मा के साथ हमारी लड़ाई है, यह अघोरी आत्मा है…..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button