संसद में घुसपैठ के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार : राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद का केंद्र  व बीजेपी पर जोरदार हमला

  • सरकारी नीतियों की वजह से युवाओं में आक्रोश
  • संसद में सुरक्षा की चूक का कारण है बेरोजगारी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने के ंद्र की मोदी सरकार व बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। राहुल गांधी ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि संसद में सुरक्षा चूक हुई है ऐसा क्यों हुआ? देश में मुख्य मुद््दा बेरोजगारी है। संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले पर राहुल गांधी ने बयान दिया है। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ऐसा क्यों हुआ, देश में मुख्य मुद््दा बेरोजगारी है। प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के कारण देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और इस घटना के पीछे का कारण बेरोजगारी और महंगाई है।
वहीं इस ममाले में पकड़े गए मास्टर मांइड ललित झा के परिजनों ने कहा है उनके पुत्र ने कुछ गलत नहीं किया है। बता दें कि 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई थी। दो आरोपी लोकसभा में सांसदों के बीच पहुंच गए थे। वहीं संसद की सुरक्षा में चूक के बाद दिल्ली पुलिस इस घटना में शामिल सभी छह आरोपियों से पूछताछ कर रही है। सुरक्षा में सेंध के मास्टरमाइंड ललित झा से भी अलग से पूछताछ हो रही है। पुलिस की पूछताछ के दौरान सभी गिरफ्तार आरोपियों ने कई बड़े खुलासे किए हैं. इस मामले में पुलिस को अब ललित झा का साथ देने वाले महेश कुमावत की तलाश है। पुलिस की कई टीमें महेश को गिरफ्तार करने के लिए संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही है. इन सब के बीच पुलिस ने महेश कुमावत के इंस्टाग्राम एकाउंट को डिकोड कर लिया है। महेश के इंस्टाग्राम एकाउंट से कई बड़े खुलासे भी हुए हैं।

बेटा निर्दोष, हम कोर्ट जाएंगे : ललित के मां-बाप

संसद भवन घुसपैठ इस मामले का मास्टरमाइंड कहे जा रहे दरभंगा के अलीनगर थाना क्षेत्र निवासी निवासी ललित झा के माता-पिता का कहना है कि वह ऐसा नहीं कर सकता है। वह निर्दोष है। उसने घर या बाहर में ऐसी कोई हरकत नहीं की थी, जो संदिग्ध हो। वह कोचिंग में पढ़ाता था। कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली। मां मंजुला झा ने कहा कि मेरा बेटा बहुत सीधा-साधा है। हमको गाड़ी में बैठा दिया और वह दिल्ली चला गया। उन्होंने बताया कि कोलकाता के बड़ा बाजार थाना के कहने पर निर्दोष लोगों अभीतक तीन बार ब्लड डोनेट तक कर चुका है। वह ऐसा नहीं कर सकता। हमको कुछ समझ मे नही आ रहा है। हमलोग कोर्ट में न्याय की गुहार लगाने के लिए जाएंगे। आरोपी ललित झा के पिता देवानन्द झा ने बताया कि इंटर की पढ़ाई के बाद ललित से मेडिकल परीक्षा की तैयारी करने लिए बोले लेकिन हमलोगों की गरीबी के कारण वह आगे की पढ़ाई नहीं कर सका। इसके बाद वह कोलकाता में ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने लगा। दरभंगा के अलीनगर में उनका पैतृक मकान है। लेकिन, वह सपरिवार काफी लंबे समय से कोलकाता में रहकर पुजारी का काम किया करते है। लेकिन देवानंद खेती-बाड़ी के काम से गांव आते रहते हैं। पिता झा ने कहा कि बेटे के बारे में जो जानकारी मिल रही है, उससे पूरा परिवार हैरान है। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा कि अचाकन यह क्या हो गया? गांव के लोग भी स्तब्ध हैं। पुलिस के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि ललित के पिता देवानंद झा पश्चिम बंगाल में रहकर पूजा-पाठ कराते हैं। यही उनकी आजीविका का साधन है। ललित तीन भाइयों में मंझला है। उसका बड़ा भाई सोनू झा बंगाल में ही कपड़े की दुकान में नौकरी करता है। छोटा भाई शंभू झा बिजली मिस्त्री का काम करता है।

युवाओं का करना चाहते थे ब्रेन वॉश : पुलिस

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस को पता चला है कि इस एकाउंट से क्रांति के नाम पर युवाओं को भडक़ाने और उनका ब्रेन वॉश करने की साजिश की जा रही थी। ये आरोपी क्रांतिकारियों की तस्वीरों का इस्तेमाल कर सरकार विरोधी वीडियो बनाते थे और इन्हीं से युवाओं का ब्रेन वॉश भी करने की कोशिश करते थे। पुलिस फिलहाल इस एकाउंट से मिली जानकारी को भी पूछताछ के दौरान आरोपियों के सामने रख रही है।

महाराष्ट्र कांग्रेस स्थापना दिवस पर नागपुर से फूंकेगी लोस चुनाव का बिगुल

  • सोनिया और राहुल भी रहेंगे मौजूद

मुंबई। नागपुर राष्टï्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय है। इसलिए कांग्रेस की रैली के मायने निकाले जा रहे हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने पार्टी नेता मुकुल वासनिक की उपस्थिति में महाराष्ट्र में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की। आगामी 28 दिसंबर को 139वें स्थापना दिवस पर कांग्रेस नागपुर में एक बड़ी रैली आयोजित करेगी, जिसमें अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी लोगों को संबोधित करेंगे। रैली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी शिरकत करेंगे। माना जा रहा है कि नागपुर की रैली के माध्यम से कांग्रेस लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेगी। उन्होंने बताया कि चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के वोट शेयर में भारी बढ़ोतरी हुई है। कर्नाटक के बाद तेलंगाना में भी स्पष्ट बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनी है। वहीं, भाजपा तानाशाही तरीके से काम कर रही है। यहां तक कि देश की संसद तक सुरक्षित नहीं है तो देश कैसे सुरक्षित रहेगा। उन्होंने सवाल किया कि हमलावरों को पास देने वाले भाजपा सांसदों के खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई।

बरामद कैश मेरे परिवार के व्यवसाय से संबंधित : साहू

कैश किंग के रूप में मशहूर हो चुके कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने अपने ठिकानों से बड़ी मात्रा में नकदी की बरामदगी के मुद्दे पर आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है। हम आपको बता दें कि धीरज साहू के ठिकानों पर दस दिन तक चली छापेमारी में जो नकदी बरामद हुई है वह आयकर विभाग की ओर से किसी भी छापेमारी के दौरान बरामद सबसे ज्यादा कैश है। अब धीरज साहू ने मीडिया के सामने आते हुए कहा है कि जो भी कैश बरामद हुआ है वह उनके परिवार से संबंधित व्यवसाय का है। उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि बरामद पैसा ब्लैक मनी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि इस पैसे का कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है। धीरज साहू ने कहा है कि आयकर विभाग मामले की जांच कर रहा है और समय आने पर सारी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी।

Related Articles

Back to top button